Rajasthan by-election : BJP कोर कमेटी आज बनाएगी प्रत्याशियों का पैनल, दावेदारों की धड़कनें बढ़ीं, पढ़ें अपडेट
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा उपचुनावों के लिए कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है. इस बीच उपचुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने अपना ग्राउंड वर्क पूरा कर लिया है. उसके बाद आज जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया जाएगा. उसके बाद प्रत्याशियों के नामों का पैनल केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. पार्टी को मिले फीडबैक के बीच टिकट के दावेदार भी लॉबिंग करने में जुटे हैं.
पार्टी के मुताबिक कोर कमेटी की यह बैठक आज सुबह 9 बजे होगी. इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर, सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी तथा प्रेमचंद बैरवा शामिल होंगे. इनके अलावा प्रदेश के अन्य केन्द्रीय मंत्री भी बैठक में शामिल हो सकते हैं.
प्रत्याशी जयपुर से लेकर दिल्ली तक लॉबिंग करने में जुटे हैंबैठक में विधानसभा उपचुनाव को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. खासतौर पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा. कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनाने के प्रयास किए जाएंगे. इस बैठक पर टिकट के दावेदारों की नजरें टिकी हुई हैं. सभी दावेदार पैनल में अपना नाम शामिल करवाने के लिए जदर्बस्त भाग दौड़ कर रहे हैं. वे जयपुर से लेकर दिल्ली तक लॉबिंग करने में जुटे हुए हैं.
राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैंउल्लेखनीय है कि राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें दौसा, झुंझुंनूं, खींवसर, चौरासी, देवली उनियारा, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं. इनसें से सलूंबर और रामगढ़ सीटें निर्वाचित विधायकों का निधन हो जाने के कारण खाली हो गई थी. वहीं शेष पांच अन्य सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव लड़कर सांसद बन गए हैं. इससे अब राजस्थान की सात विधानसभा सीटें खाली चल रही हैं. इनमें से सलूंबर सीट बीजेपी के पास और चौरासी सीट भारत आदिवासी पार्टी के पास थी. शेष पांच सीटें कांग्रेस के कब्जे में थी.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 08:54 IST