Rajasthan Cabinet Expansion : These 4 ministers are in race for Home Ministry | Rajasthan Cabinet Expansion : इन 4 मंत्रियों में से किसी एक को मिल सकता है गृह विभाग, जानें रेस में कौन है सबसे आगे
जयपुरPublished: Jan 02, 2024 08:26:34 pm
Rajasthan Cabinet Expansion : लंबे इंतजार के बाद पिछले साल दिसंबर के आखिर में राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट का गठन हो गया है। 12 कैबिनेट, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्यमंत्री सहित कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी। सीएम शर्मा, दो डिप्टी सीएम-दीया कुमारी और डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा सहित मंत्रियों की कुल संख्या 25 हो गई है।
Rajasthan Cabinet Expansion
Rajasthan Cabinet Expansion : लंबे इंतजार के बाद पिछले साल दिसंबर के आखिर में राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट का गठन हो गया है। 12 कैबिनेट, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्यमंत्री सहित कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी। सीएम शर्मा, दो डिप्टी सीएम-दीया कुमारी और डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा सहित मंत्रियों की कुल संख्या 25 हो गई है। नए साल के पहले दिन कई मंत्रियों ने पूजा- अर्चना के बाद कार्यभार संभाल लिया। भजनलाल कैबिनेट ने 30 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मंत्रिमंडल गठन के 5-6 दिन बाद विभागों का बंटवारा कर दिया गया। ऐसे में राजस्थान में भी विभागों के बंटवारे में कुछ दिन लगने की उम्मीद है।