Rajasthan
Rajasthan Chunav 2023 Congress Bjp In Fight Rule change | Rajasthan Chunav: बदलेगा राज या कायम रहेगा रिवाज, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
जयपुरPublished: Nov 26, 2023 05:44:47 pm
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार जमकर वोटिंग हुई। हालांकि रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है। 2013 के 75.23 के मुकाबले इस बार 75.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो 0.7 फीसदी कम है। हालांकि 2018 के 74.71 के मुकाबले इस बार 0.45 प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ है।
Rajasthan Chunav: बदलेगा राज या कायम रहेगा रिवाज, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार जमकर वोटिंग हुई। हालांकि रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है। 2013 के 75.23 के मुकाबले इस बार 75.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो 0.7 फीसदी कम है। हालांकि 2018 के 74.71 के मुकाबले इस बार 0.45 प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ है। मतदान प्रतिशत बढ़ने से दोनों ही पार्टियां उत्साहित नजर आ रही है। ऐसे में आम वोटर के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि आखिर सरकार किसकी बनेगी ?