Rajasthan

Rajasthan Civil Judge Result 2025 declared check on official website sarkari result

Last Updated:December 19, 2025, 16:17 IST

Rajasthan Civil Judge Result 2025: राजस्थान सिविल जज भर्ती 2025 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है. इस परीक्षा में कुल 44 उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन हुआ है. जनरल का कटऑफ 190.5 मार्क्स रहा है. मधुलिका यादव टॉपर बनी हैं.

ख़बरें फटाफट

Rajasthan: 44 सिविल जज में से 28 महिलाएं, मधुलिका यादव बनीं टॉपर, फाइनल रिजल्टRajasthan Civil Judge Result 2025, Rajasthan civil judge result pdf, sarkari result: राजस्‍थान सिविल जज का रिजल्‍ट जारी.

Rajasthan Civil Judge Result 2025: राजस्थान सिविल जज (Civil Judge) सीधी भर्ती 2025 का अंतिम परिणाम घोषित हो गया है. ये भर्ती राजस्थान न्यायिक सेवा नियम, 2010 के तहत हुई थी. विज्ञापन नंबर RHCJ/Exam.Cell/RJS/CIC/2025/1287 के अनुसार इंटरव्यू में शामिल कैंडिडेट्स की मेरिट के आधार पर संयुक्त मार्क्स लिस्ट जारी की गई है.कुल 44 अभ्यर्थियों का चयन मेरिट से किया गया है. अच्छी बात ये कि पर्याप्त महिला कैंडिडेट्स सेलेक्‍ट हो गईं हैं इसलिए अलग से महिला कटऑफ जारी नहीं की गई. इस परीक्षा में मधुलिका यादव टॉपर बनी हैं. उससे भी अहम बात यह है कि 44 सफल उम्‍मीदवारों में 28 महिला अभ्‍य‍र्थी हैं.मतलब साफ है कि इस परीक्षा में महिलाओं का दबादबा रहा है.

चयनित 44 उम्मीदवारों की सूची जारी, टॉप पर मधुलिका यादव

भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 44 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. जारी सूची में उम्मीदवारों को उनके कुल अंकों के आधार पर रैंक दी गई है. इस सूची में मधुलिका यादव ने 205.5 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर पूजा गांधी रही हैं, जिन्हें 204 अंक मिले हैं. वहीं तीसरे स्थान पर अंकिता राठौर और आकांक्षा त्रिवेदी संयुक्त रूप से 196 अंक के साथ मौजूद हैं. सूची में आगे मुस्कान गर्ग (195.5 अंक), भारत जांगिड़, दीक्षा राज और भावना पारीखवाल जैसे उम्मीदवार भी शामिल हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.वहीं प्रकृति चौधरी (190.5), साक्षी शर्मा (190) और शुभम भाटी (189.5) भी टॉप परफॉर्मर्स में शामिल रहे. सूची के निचले क्रम में लक्ष्मी ने 180 अंक हासिल कर चयनित उम्मीदवारों में जगह बनाई है.

सूची में सूर्य परिहार ने 172.5 अंक हासिल किया है. उनके बाद रेखा चौधरी को 171.5 अंक मिले हैं, जबकि सरवर खान को 171 अंक मिला है.मेरिट लिस्ट में कृष्ण सागर (169.5) और मनीषा (169) भी शीर्ष रैंकिंग में शामिल हैं. वहीं सीता कुमारी, राज आनंद चौहान और ऋषिका चौधरी ने समान रूप से 168 अंक प्राप्त किए हैं.सूची में मोहन चंद और सोनल बोहरा को 162.5 अंक, जबकि निकिता को 162 अंक मिले हैं. इसके अलावा गौरव भट्ट (161) और मोनिका मीना (157.5) भी चयन सूची में स्थान बनाने में सफल रहे हैं.इस लिस्‍ट में केशव राम (157), राहुल बंसल (156.5), जुगिंदर बैर के (155.5), रेणु सिंघानिया (155) और शुभम मिश्रा (150) शामिल हैं.

किस कैटेगरी का कितना रहा कटऑफ?

रिजल्ट में सभी कैटेगरी की कटऑफ घोषित की गई हैं. अनारक्षित (जनरल) वर्ग की कटऑफ सबसे ऊपर 190.5 अंक रही. यहां पूरी लिस्ट देख लें-सामान्य (Unreserved): 190.5 अंकसामान्य (विधवा): 155.5 अंकसामान्य (पूर्व सैनिक): 131 अंकअनुसूचित जाति (SC): 146 अंकअनुसूचित जनजाति (ST): 157.5 अंकआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 168 अंकओबीसी /एमबीसी-एनसीएल: 182 अंकअति पिछड़ा वर्ग- एनसीएल (MBC-NCL): 142 अंकदिव्यांग (PwBD-LD): 135 अंकदिव्यांग (PwBD-B&LV): 141.5 अंकये कटऑफ लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के कुल अंकों पर आधारित हैं. अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में है तो फटाफट राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें और आगे की प्रोसेस फॉलो करें.अगर रिजल्ट चेक करना हो तो हाईकोर्ट की साइट पर विजिट कर लीजिए

About the AuthorDhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. न्‍यूज 18 में एजुकेशन, करियर, सक्‍सेस स्‍टोरी की खबरों पर. करीब 15 साल से अधिक मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व …और पढ़ें

First Published :

December 19, 2025, 16:01 IST

homecareer

Rajasthan: 44 सिविल जज में से 28 महिलाएं, मधुलिका यादव बनीं टॉपर, फाइनल रिजल्ट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj