Rajasthan Cm Ashok Gehlot And UDH Principal Secretary Kunjilala Meena – अपनी तारीफ और भागीरथ की खुद से तुलना होती देख मंद-मंद मुस्कुराते नजर आए मुख्यमंत्री

जोधपुर में 27 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास, यूडीएच के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की, जो चर्चा का विषय रही
निराला समाज@ जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से जोधपुर में कराए जा रहे 27 विकास कार्यों एवं योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में यूडीएच के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की, जो चर्चा का विषय रही। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की तुलना राजा भागीरथ से कर दी। जिस पर मुख्यमंत्री भी मंद—मंद मुस्कुराते नजर आए।
आइएएस ने मुख्यमंत्री को बताया भगीरथ
मीणा ने कहा कि शिवजी की जटाओं से गंगा मैया को धरती पर उतारने में राजा भगीरथ के प्रयासों को जैसे भगीरथी प्रयास के तौर पर जाना जाता है, वैसे ही मारवाड़ और राजस्थान में विकास रूपी गंगा को उतारने के लिए गहलोत को हजारों वर्ष तक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास की गंगा बहाने के संस्कार गहलोत में बचपन से ही हैं। उन्होंने अशोक गहलोत की विकास कार्यों से संबंधित उपलब्धियों के साथ पिता बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत के जोधपुर सभापति रहते विकास कार्य को भी गिनाया।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन की अपील
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे हों। मुख्यमंत्री ने अपील की कि लोग मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन कराएं। विधानसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के मुख्य संरक्षक डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम का रिनोवेशन करवाया जा रहा है।