Rajasthan CM Gehlot wishes Sachin Pilot on his birthday | CM Gehlot ने अपने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

जयपुरPublished: Sep 07, 2023 08:40:34 pm
Sachin Pilot Birthday : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को पार्टी नेता सचिन पायलट को उनके 46वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। पायलट चूंकि फिलहाल भारत से बाहर हैं, इसलिए उनके समर्थक उनका जन्मदिन नहीं मना सके।
Sachin Pilot Birthday
Sachin Pilot Birthday : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) और अन्य कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को पार्टी नेता सचिन पायलट को उनके 46वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। पायलट चूंकि फिलहाल भारत से बाहर हैं, इसलिए उनके समर्थक उनका जन्मदिन नहीं मना सके। हालांकि, उन्होंने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए कुछ कार्यक्रम आयोजित किए। पायलट 9 सितंबर को स्वदेश लौटेंगे। सचिन पायलट के जयपुर के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर हर साल बधाई के पोस्टर लगाए जाते हैं। हालांकि इस बार गुलाबी नगरी में कोई जश्न नहीं हुआ।