UPSC IES/ISS भर्ती 2025: 47 पद, आवेदन, योग्यता और प्रक्रिया जानें

Last Updated:February 13, 2025, 09:33 IST
Sarkari Naukri 2025 UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने IES और ISS के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
UPSC Recruitment 2025: आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के तहत इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस (ISS) का ऑफिसर बनने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए यूपीएससी ने भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
UPSC IES/ISS भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 47 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो 4 मार्च तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
यूपीएससी के जरिए इन पदों पर होगी बहालीइंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस (IES): 12 पदइंडियन स्टैटिक्स सर्विस (ISS): 35 पदकुल पदों की संख्या: 47 पद
यूपीएससी में इन पदों पर आवेदन करने की योग्यताइंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस (IES): उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिज़नेस इकोनॉमिक्स और इकोनोमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.इंडियन स्टैटिक्स सर्विस (ISS): उम्मीदवार को स्टेटिस्टिक्स, मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स और एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स में ग्रेजुएट डिग्री या मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
यूपीएससी में नौकरी पाने की आयु सीमाउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, तो उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष (सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणियों को छूट प्रदान की जाएगी) होनी चाहिए.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकUPSC Recruitment 2025 नोटिफिकेशनUPSC Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ऐसे करें आवेदनयूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.‘नवीनतम नोटिफिकेशन’ सेक्शन में जाएं.इच्छित परीक्षा के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.यदि नया यूजर हैं, तो OTR (One Time Registration) करें.लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें.आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.आवेदन जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें…IRCTC में नौकरी पाने का शानदार मौका, नहीं देनी है कोई लिखित परीक्षा, 30000 होगी मंथली सैलरी
First Published :
February 13, 2025, 09:33 IST
homecareer
अगर आपके पास है ये डिग्री, तो UPSC के जरिए बनें IES, ISS ऑफिसर