Rajasthan
Rajasthan commando martyred in Meerut people thronged for last darshan | राजस्थान का कमांडो मेरठ में शहीद, अंतिम दर्शन को उमड़ा लोगों का सैलाब
जयपुरPublished: Mar 18, 2023 07:16:29 pm
Rajasthan Military Commando Martyred : उत्तर प्रदेश के मेरठ में राजस्थान का एक कमांडो कुलदीप गुर्जर शहीद हो गया । करौली का रहने वाला यह जवान प्रैक्टिस के दौरान हुए ब्लास्ट में घायल हो गया था।
Rajasthan Military Commando Martyred : उत्तर प्रदेश के मेरठ में राजस्थान का एक कमांडो कुलदीप गुर्जर शहीद हो गया । करौली का रहने वाला यह जवान प्रैक्टिस के दौरान हुए ब्लास्ट में घायल हो गया था। घायल जवान ने मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।