Rajasthan Congress new eligibility criteria suggested by Rahul Gandhi | राजस्थान कांग्रेस में लागू होने जा रहा नया कॉन्सेप्ट, ‘नेतागिरी’ करनी है तो करना होगा ये ज़रूरी काम
जयपुरPublished: Dec 21, 2022 12:50:44 pm
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के रहते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्ता-संगठन को मजबूती देने के लिए कई सुझाव दिए हैं। सत्ता के लिए दिए सुझावों को जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लागू करने की तैयारी में हैं, तो वहीं संगठन के लिए दिए सुझाव को प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूरा करने की बात कही है। इसी क्रम में कांग्रेस संगठन अब पार्टी में ‘नेतागिरी’ करने वालों के लिए एक अनिवार्यता लागू करने जा रही है।

जयपुर।
राजस्थान कांग्रेस संगठन में अब पदाधिकारी बनने या विधायक से लेकर मंत्री बनने तक की योग्यता में अब एक नया क्राइटेरिया जुड़ने जा रहा है। इसके तहत अब नेताओं को हर एक महीने में किसी भी एक दिन 15 किलोमीटर सड़क पर चलना अनिवार्य होगा। सुनने में ये अनिवार्यता एकबारगी ज़रूर हैरान करने वाली लगती है, लेकिन राज्य संगठन इस अनिवार्यता को लागू करवाने के लिए गंभीरता से विचार कर रह है।