Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मिले 24 नए कोरोना पॉजिटिव | 24 new corona positives found in Rajasthan

Rajasthan Corona Update:
प्रदेश में आज कोरोना से मौत में राहत
लेकिन कम नहीं हुआ संक्रमण का असर
राजस्थान में मिले 24 नए कोरोना पॉजिटिव
12 जिलों में मिले हैं नए कोरोना संक्रमित
एक्टिव केस बढ़कर हुए 270
जयपुर
Published: December 14, 2021 06:55:06 pm
Rajasthan Corona Update: प्रदेश में आज राहत है कि कोरोना से काई मौत दर्ज नहीं की गई है, हालांकि कोरोना संक्रमण की रफ्रतार अब भी कम नहीं हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज प्रदेश में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और यह सभी संक्रमित 12 जिलों में दर्ज किए गए हैं। ऐसे जिलों की संख्या कम नहीं हो रही है, जहां पर अभी एक्टिव केस हैं। राज्य में अभी कुल 270 कोरोना के एक्टिव केस हैं। 19 जिलों में यह एक्टिव केस बने हुए हैं, ऐसे में संक्रमण की संभावनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जयपुर के साथ ही बीकानेर, अलवर, उदयपुर में भी एक्टिव केस ज्यादा हैं। आज नए संक्रमितों की तुलना में 13 मरीज ही रिकवर हो पाए हैं, इसलिए एक्टिव केस स्थिर होने की बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

24 new corona positives found in Rajasthan
यहां मिले मरीज
उदयपुर में 4, जयपुर में 4, बीकानेर में 3, बारां में 3, अजमेर में 2, अलवर में 2, राजसमंद, जोधपुर, झुंझुनूं, जालौर, हनुमानगढ़, चूरू में एक-एक नया मरीज मिल रहा है। यहां हैं एक्टिव केस
जयपुर में 118, बीकानेर में 26, हनुमानगढ़ में 21, उदयपुर में 21, अलवर में 21, अजमेर में 14, जोधपुर में 8, झुंझुनूं में 8, बाड़मेर में 7, डूंगरपुर में 5, सीकर में 5, श्रीगंगानगर में 3, भरतपुर में 3, बारां में 3, जैसलमेर में 2, पाली में 2, राजसमंद, जालौर, चूरू में एक-एक एक्टिव केस रहा है।
जयपुर में मिले चार नए मरीज
तीन इलाकों में मिले हैं कोरोना पॉजिटिव
पिछले दिनों की तुलना में आज जयपुर जिले में कोरोना के मरीज कम रहे हैं। आज जिले में चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले 11 दिसंबर को 8, बारह दिसंबर को 6 और 13 दिसंबर को 7 नए मरीज मिले थे। जिले में संक्रमण की दर कम होने से राहत महसूस की जा रही है। हालांकि यहां एक्टिव केस अब भी 100 से ज्यादा हैं। आज वैशाली नगर से 2, मालवीय नगर और सोडाला में एक-एक नया कोरोना मरीज मिला है।
अगली खबर