Rajasthan Corona Update: New Infected Found In Three Districts – Rajasthan Corona Update: तीन जिलों में मिले नए संक्रमित

Rajasthan Corona Update:
प्रदेश में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव
तीन जिलों में मिले नए संक्रमित
कोरोना एक्टिव केस हुए 46
24 घंटों में सिर्फ 2 मरीज हुए रिकवर

Rajasthan Corona Update:
प्रदेश में आज भी 4 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक तीन जिलों में ये नए संक्रमित मिले हैं। वहीं एक्टिव केस में राहत मिलने की बजाय बढ़ोतरी जारी है। लगातार संक्रमित मिलने और रिकवरी उसी अनुपात में नहीं होने के कारण एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। एक दिन पहले बुधवार को 44 एक्टिव केस थे तो आज 46 एक्टिव केस हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 2 मरीज रिकवर हुए हैं। अब ऐसे जिलों में भी बढ़ोतरी हुई है, जहां एक्टिव केस हैं। कल तक 8 जिलों में एक्टिव केस थे और आज 9 जिलों में एक्टिव केस हो गए हैं।
यहां मिले एक्टिव केस
जयपुर में दो तो अजमेर और अलवर में एक-एक मरीज मिला है।
यहां इतने एक्टिव केस
जयपुर में 27, बीकानेर में 8, अजमेर में 3, उदयपुर में 2, जोधपुर में 2, श्रीगंगानगर, अलवर, बाड़मेर और भीलवाड़ा में एक-एक एक्टिव केस हैं।
आज भी मिली 13 लाख डोज
राज्य को लगातार दूसरे दिन भी केंद्र की ओर कोविड-19 वैक्सीन की डोज मिली है। आज 13 लाख कोविशील्ड की खेप पहुंची है। वहीं टीकाकरण केंद्रों पर आज 155957 लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं। इनमें से 28378 को पहली तो 127579 को दूसरी डोज दी गई है।