Rajasthan crime: Pragpura rape case victim attacker both legs cut off | रेप के आरोपी का दूसरा पांव भी काटा…, हालत गंभीर
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस कर्मियों ने उसको एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत गंभीर है। उधर, एसएमएस में भर्ती बलात्कार पीडि़ता की हालत नाजुक बनी हुई है।
पहले गुरुग्राम फिर जयपुर भागा और घिरा तो कूदा…
रेंज आईजी दत्ता ने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी गुरुग्राम से जयपुर की तरफ निकल गया। पांच टीमें जयपुर में उसको पकडऩे के लिए लगाईं। आरोपी पुलिस से घिर चुका था। रातभर पुलिस टीम सर्च करने में जुटी थी, तभी सोमवार सुबह एसएमएस अस्पताल में आरोपी को लाए जाने की जानकारी मिली। घटना के समय पुलिस टीम उसके आस-पास नहीं थी। पुलिस ने वारदात में काम ली पिस्टल, गंडासा व बाइक बरामद कर ली है।
आरोपी बोला-लीगल राय लेने जयपुर आया
अस्पताल में आरोपी राजेन्द्र यादव ने चिकित्सकों को बताया कि जयपुर में एक वकील से लीगल राय लेने के लिए वह छिपते-छिपाते सोमवार सुबह जयपुर पहुंचा था। यहां पर मीटिंग से पहले छिपने के लिए गौरव टावर (जीटी) के पास जा रहा था। उसे पता नहीं ट्रेन के आगे कैसे आ गया।
दाढ़ी व सिर के बाल कटवा लिए आरोपी के घनी दाढ़ी और लंबे बाल थे। लेकिन वारदात के बाद आरोपी ने पूरी दाढ़ी कटवा ली और सिर के बाल भी छोटे करवा लिए। ताकि पुलिस दाढ़ी वाली फोटो के जरिए उसकी तलाश में जुटी रहे और आरोपी हुलिया बदलकर भाग निकले।
इनको गिरफ्तार किया प्रागपुरा में झीडा की ढाणी निवासी महिपाल उर्फ महेश उर्फ माही गुर्जर व राहुल गुर्जर को रविवार को गिरफ्तार किया। जबकि सोमवार को ट्रेन से टकराने पर नारायणपुर स्थित ढाणी डेल्डा निवासी मुख्य आरोपी राजेन्द्र गुर्जर पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती है।