Rajasthan Election: फतेहपुर में मचा जबर्दस्त बवाल, 2 पक्ष भिड़े, पथराव में पुलिसकर्मी का सिर फूटा
हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
फतेहपुर में पथराव के बाद मची भगदड़
अतिरिक्त पुलिस फोर्स ने पहुंचकर संभाले हालात
संदीप हुड्डा.
सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे आज हो मतदान के बाद सीकर जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग की बात को लेकर बवाल मच गया. वहां फतेहपुर शहर के बीचोंबीच स्थित बोचीवाल भवन पोलिंग बूथ के पास यह बवाल मचा है. इसमें दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई. इससे वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया है. इसमें एक कांस्टेबल का सिर फूटने की सूचना है. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उपद्रवियों को रोका. लेकिन वहां तनाव के हालात बने हुए हैं.
फतेहपुर में मुकाबला चतुष्कोणीय बना हुआ है. यहां कांग्रेस ने वर्तमान विधायक हाकम अली को चुनाव मैदान में उतार रखा है. जबकि बीजेपी ने नए चेहरे श्रवण चौधरी को मौका दिया है. इससे नाराज बीजेपी के पूर्व विधायक के पुत्र मधुसूदन भिंडा भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी ने पूर्व विधायक नंदकिशोर पर दांव खेल रखा है. चुनावों में चारों प्रत्याशी एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.
लक्ष्मणगढ़ में बिफरे बीजेपी प्रत्याशी महरिया
दूसरी तरफ फतेहपुर से सटी लक्ष्मणगढ़ विधानसभा इलाके में भी बीजेपी प्रत्याशी सुभाष महरिया एक पुलिसकर्मी से उलझ गए. उन्होंने पुलिसकर्मी को जमकर गालियां निकाली बताई जा रही है. यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यहां भी बवाल फर्जी मतदान को लेकर हुआ है. इसी को लेकर महरिया पुलिसकर्मी से उलझ गए. लक्ष्मणगढ़ सीट भी इस चुनाव में काफी हॉट सीट बनी हुई है. यहां कांग्रेस से पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा चुनाव मैदान में है. यहां भी दोनों के बीच कांटे की टक्कर है.
चूरू में बीजेपी प्रत्याशी उलझे कांग्रेस के एजेंट से
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुबह चूरू जिला मुख्यालय पर बीजेपी प्रत्याशी हरलाल सहारण एक बूथ पर कांग्रेस के एजेंट से उलझ गए थे. उसके बाद वहां हाथापाई हो गई थी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को काबू में किया. इसके अलावा कई अन्य बूथों पर भी कांग्रेस बीजेपी कार्याकर्ताओं में झड़प की खबरें सामने आई हैं. वहीं कई जगह वोटर्स और सुरक्षाकर्मियों में भी झड़पें हुई हैं.
.
Tags: Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 15:19 IST