ACB big action 5 officer employees caught taking bribe in Jaipur JDA Accused RAS officer Mamta Yadav kept on laughing rjsr

जयपुर. राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti corruption bureau) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए जोन उपायुक्त समेत 5 अधिकारियों और कर्मचारियों को घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. एसीबी ने जेडीए जोन 4 की उपायुक्त ममता यादव (RAS Mamta Yadav) के साथ ही जेईएन श्याम मालू, अकाउंटेंट रामतूफान, एएओ विजय मीणा और ऑपरेटर अखिलेश को गिरफ्तार किया है.
एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उसने बताया था कि पट्टे जारी करने की एवज में जोन-4 में उपायुक्त के साथ ही अन्य कर्मचारी मोटी रिश्वत की मांग कर रहे हैं. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया तो वह सही निकली. सूचना को पुख्ता करने के बाद ब्यूरो ने अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिये अपना जाल बिछाया.
15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी
एसीबी टीम ने सोमवार को जेईएन श्याम मालू को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में रिश्वत की कुल राशि 1 लाख 10 हजार रुपये जब्त की गई है. एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि प्लाट के पट्टे जारी करने की एवज में करीब 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी. जोन उपायुक्त ममता यादव ने करीब दो से तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. लेकिन एसीबी की भनक लग जाने के बाद यादव ने मंगलवार को नकदी लेने से इंकार कर दिया.
अधिकारी के चेहरे पर नजर नहीं आई कोई शिकन
एसीबी ने साक्ष्यों के आधार पर कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एसीबी की गिरफ्त में आए इन आरोपियों के घरों पर एसीबी टीमें सर्च कर रही है. जांच के दौरान कई खुलासे सामने आ सकते हैं. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद जेडीए में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान जोन उपायुक्त के चेहरे पर कोई गिला शिकवा नजर नहीं आ रहा था बल्कि वो हंस रही थी.
एसीबी ताबड़तोड़ कार्रवाइयां करने में जुटी है
उल्लेखनीय है कि एसीबी गत दो-तीन साल से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी है. राजस्थान में लगभग रोजना एसीबी र्कारवाई कर रही है. बावजूद इसके भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. एसीबी ने पिछले दिनों कई जनप्रतनिधियों को भी रिश्वत लेते हुये दबोचा है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anti corruption bureau, Bribe news, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news