Rajasthan
rajasthan election 2023: amit shah jaipur visit BJP first list will come soon | Rajasthan Election 2023: अमित शाह जयपुर में करेंगे सियासी मंथन, पहली सूची आएगी जल्द

जयपुरPublished: Sep 26, 2023 08:25:47 pm
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सियासी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर आएंगे।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सियासी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर आएंगे। शाह पार्टी के बड़े नेताओं और कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसमें उन संभावित उम्मीदवारों के नाम और जीत की रणनीति पर मंथन होगा। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा की पहली सूची इसी सप्ताह आ सकती है। इस बीच चुनाव में जीत की रणनीति पर भी बातचीत होगी।