Rajasthan Election 2023 : Home voting for senior citizens and divyang voters start | Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में होम वोटिंग शुरू, दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स घर से ही कर सकेंगे मतदान

जयपुरPublished: Nov 14, 2023 12:57:48 pm
विधानसभा चुनाव के तहत राजस्थान में होम वोटिंग प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो गई है। इस वोटिंग का सबसे ज्यादा फायदा दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं को होगा। होम वोटिग के लिए विधानसभावार दल गठित कर लिए गए हैं, जो घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवा रहे हैं। सुबह 9 बजे शुरू हुई होम वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी।
Home Voting
Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव के तहत राजस्थान में होम वोटिंग प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो गई है। इस वोटिंग का सबसे ज्यादा फायदा दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं को होगा। होम वोटिग (Home Voting) के लिए विधानसभावार दल गठित कर लिए गए हैं, जो घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवा रहे हैं। सुबह 9 बजे शुरू हुई होम वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। यह प्रक्रिया 19 नवंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद वोटिंग टीम के सभी सदस्य वापस मुख्यालय लौट आएंगे।