Rajasthan
Rajasthan election 2023: jyoti khandelwal and other leader joined bjp | ज्योति और अन्य के जाने से कांग्रेस गंभीर… घोषित उम्मीदवारों पर फिर से विचार, बदले जा सकते हैं कुछ टिकट
जयपुरPublished: Oct 28, 2023 09:33:16 pm
Rajasthan Election 2023 : रविवार को नई दिल्ली में होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट बदलने पर भी हो सकता है विचार, पिछली दफा भी बीकानेर पश्चिम में बदली गई थी टिकट
जयपुर. कांग्रेस के कई नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने एवं टिकट वितरण को लेकर हुए विरोध को देखते हुए अब तक घोषित कुछ नामों पर पुनर्विचार किया जा सकता है। पार्टी सूत्रों की मानें तो रविवार को नई दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इस बारे में विचार-विमर्श हो सकता है। जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व विधायक नन्दलाल पूनिया, सीएस बैद समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ कर जाने को भी पार्टी ने गंभीरतापूर्वक लिया है।