Rajasthan
rajasthan-election-results-2023-ravindra-singh-bhati-first-reactiion-a | Ravindra Singh Bhati Win: रविंद्र सिंह भाटी का चुनाव जीतने के बाद पहला बयान आया सामने, जानें किसे दिया जीत का श्रेय

जयपुरPublished: Dec 03, 2023 11:37:50 pm
Sheo Election Results 2023: शिव विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने चुनाव जीत लिया है। भाटी ने चुनाव जीतते ही अपना पहला बयान दिया है। जानें अपनी जीत का श्रेय किसे दिया…
रविंद्र सिंह भाटी जब अपने कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान वो छात्र राजनीति में एक्टिव हो गए।
Sheo Assembly Seat Final Result 2023: बाड़मेर की शिव सीट पर चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। इस सीट पर रविंद्र सिंह भाटी का भविष्य दांव पर था। बाड़मेर की शिव सीट से रविन्द्र सिंह भाटी 3300 से चुनाव जीते हैं। रविन्द्र सिंह भाटी छात्र नेता हैं और वह चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। जब पार्टी ने स्वरूप सिंह को टिकट दिया तो पार्टी में शामिल होने के 9 दिन बाद ही उन्होंने बगावत कर दी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। भाटी ने चुनाव जीतते ही अपना पहला बयान दिया है। देखें अपनी जीत का श्रेय किसे दिया…