Rajasthan

Rajasthan Elections: सूबे की 30 सीटों पर कड़ा मुकाबला, पढ़ें A To Z इन सीटों के नाम और सियासी समीकरण

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
राजस्थान में मतदान के अब परिणामों का इंतजार
विधानसभा चुनावों में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए हुई बंपर वोटिंग के बाद अब हार जीत और इसके अंतर को लेकर राजनीति के गलियारों में बहस छिड़ी हुई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत और सरकार बनाने के दावे कर रही हैं. सर्वाधिक चर्चा उन सीटों को लेकर हो रही है जिन पर मुकाबला कड़ा है या फिर जहां दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सूबे में करीब ढाई दर्जन सीटें ऐसी हैं जिन पर आम मतदाता की नजरें टिकी हैं. उनके परिणामों का वह बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

सूबे में कई सीटें ऐसी भी हैं जहां पर दोनों की पार्टियों के दिग्गज चुनाव मैदान में है और वहां मुकाबले जैसे हालात नहीं हैं. वहां मामला एकपक्षीय माना जा रहा है. लेकिन दूसरी तरफ करीब 30 सीटें ऐसी हैं, जहां ऊंट किस करवट बैठेगा यह बताना या उसका आकलन करना बेहद मुश्किल है. राजस्थान में इस बार वोटिंग का प्रतिशत 75 फीसदी के पार हो गया है. यह बंपर वोटिंग किस के पक्ष में है और किस के खिलाफ है इस पर राजनीतिक गलियारों से लेकर गांव गुवाड़ तक बहस छिड़ी हुई है.

Rajasthan Elections: सूबे की 30 सीटों पर कड़ा मुकाबला, पढ़ें A To Z इन सीटों के नाम और सियासी समीकरण

सूबे में इन सीटों पर है कड़ा मुकाबला
01. अजमेर उत्तर – वासुदेव देवनानी (भाजपा) महेन्द्र सिंह रलावता (कांग्रेस). देवनानी 12वीं,13वी,14वी और 15वी विधानसभा के सदस्य रहे हैं.
02. किशनगढ़ – भागीरथ चौधरी (भाजपा) अभी अजमेर से सांसद हैं. विकास चौधरी (कांग्रेस). विकास चौधरी ने 2018 में भाजपा की टिकट पर लड़ा था. इस बार कांग्रेस से सुरेश टांक वर्तमान विधायक ने भी निर्दलीय फार्म भरा है.
03. तिजारा – बाबा बालकनाथ (भाजपा). ये वर्तमान में अलवर से सांसद हैं. उनमें सामने इमरान खान (कांग्रेस) हैं.
04. गुड़ामालानी – केके विश्नोई (भाजपा) बनाम कर्नल सोनाराम (कांग्रेस).
05. सिवाना – हम्मीर सिंह भायल (भाजपा) मानवेन्द्र सिंह (कांग्रेस).
06. भरतपुर  – विजय बंसल (भाजपा) डॉ. सुभाष गर्ग रालोद (रालोदा -कांग्रेस से गठबंधन)
07. नदबई – जगत सिंह (भाजपा) जोगिन्द्र सिंह अवाना (कांग्रेस से 2018 में बसपा से)
08. निम्बाहेड़ा – श्रीचंद कृपलानी (भाजपा) उदयलाल आंजना (कांग्रेस)
09. सादुलपुर – सुमित्रा पूनिया (भाजपा) कृष्णा पूनिया (कांग्रेस)
10. बाड़ी – गिर्राज सिंह मंलिगा (भाजपा) प्रशांत परमार (कांग्रेस). मंलिगा कांग्रेस से 2018 में यहां से जीते थे. अब वे भाजपा से मैदान में हैं. वहीं जसवंत सिंह ने भाजपा से पिछला चुनाव लड़ा था. अब वे बसपा से मैदान में है. भाजपा से टिकट मांग रहे प्रशांत परमार अब कांग्रेस से मैदान में हैं।
11. धौलपुर – शिवचरण कुशवाह (भाजपा) (2018 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था) शोभारानी कुशवाह(कांग्रेस)। शोभारानी ने 2018 में भाजपा से चुनाव जीता था.
12. बस्सी – चन्द्रमोहन मीणा रिटायर्ड आईएएस (भाजपा) लक्ष्‍मण मीणा रिटायर्ड आईपीएस (कांग्रेस). अंजू धानका निर्दलीय दो बार विधायक रही हैं. जितेन्द्र मीणा निर्दलीय भाजपा के बागी यहां चतुष्कोणीय मुकाबला है.
13. हवामहल – बालमुकुन्दाचार्य (भाजपा) आर आर तिवाड़ी(कांग्रेस) दोनों ही पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
14. झोटवाड़ा – राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (भाजपा) सांसद बनाम अभिषेक चौधरी (कांग्रेस). यहां आशुसिंह सुरपुरा के निर्दलीय खड़े होने से मुकाबला त्रिकोणीय है.
15. विद्याधर नगर – दीया कुमारी (भाजपा) सांसद बनाम सीताराम अग्रवाल (कांग्रेस)

इन सीटों पर भी है कांटे का मुकाबला
16. पोकरण – मंहत प्रतापपुरी महाराज (भाजपा) बनाम शाले मोहम्मद (कांग्रेस)
17. झालरापाटन – वसुंधरा राजे (भाजपा) पूर्व सीएम बनाम रामलाल चौहान (कांग्रेस)
18. मंडावा – नरेन्द्र खीचड़ (भाजपा) सांसद बनाम कुमारी रीटा चौधरी (कांग्रेस)
19. ओसियां – भैराराम चौधरी (भाजपा) बनाम दिव्या मदेरणा (कांग्रेस)
20. सरदारपुरा – अशोक गहलोत (कांग्रेस) सीएम बनाम महेन्द्र सिंह राठौड़ (भाजपा) पूर्व अध्यक्ष जेडीए जोधपुर
21. कोटा उत्तर – प्रहलाद गुंजल (भाजपा) बनाम शांति धारीवाल (कांग्रेस)
22. नागौर  – ज्योति मिर्धा (भाजपा) बनाम हरेन्द्र मिर्धा (कांग्रेस)
23. सवाई माधोपुर – ड़ॉ. किरोडी लाल मीणा (भाजपा से राज्यसभा सांसद) बनाम दानिश अबरार (कांग्रेस)
24. टोंक – सचिन पायलट(कांग्रेस) बनाम अजीत सिंह मेहता (भाजपा)
25. सांचौर – देवजी पटेल(भाजपा) सांसद बनाम सुखराम विश्नोई
26. नाथद्वारा – डॉ सीपी जोशी (कांग्रेस) वर्तमान में विस अध्यक्ष बनाम कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़ (भाजपा)
27. शाहपुरा (भीलवाड़ा)  – लालाराम बैरवा (भाजपा) बनाम नरेन्द्र कुमार रैगर (कांग्रेस) कैलाशचन्‍द्र मेघवाल (निर्दलीय पूर्व विस अध्यक्ष)
28. तारानगर – राजेन्द्र राठौड़ (भाजपा) नेता प्रतिक्ष बनाम नरेन्द्र बुढ़ानिया (कांग्रेस)
29. लक्ष्मणगढ़ – गोविन्द सिंह डोटासरा(कांग्रेस) पीसीसी चीफ बनाम सुभाष महरिया (भाजपा)
30. केकड़ी  – शत्रुघ्न गौतम (भाजपा) बनाम डॉ. रघु शर्मा (कांग्रेस)

Tags: Jaipur news, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj