Rajasthan

Rajasthan Elections 2023 Congress in Action Press Conference Ashok Gehlot Sukhjinder Singh Randhawa said BJP should make ED its election symbol | ED Raid: सीएम गहलोत बोले- भाजपा को अपना चुनाव चिन्ह ED बना लेना चाहिए, बेटे को बेवजह किया जा रहा परेशान

Congress On ED Raid: जयपुर में कांग्रेस नेताओं पर ईडी की छापेमारी के बाद सीएम अशोक गहलोत के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। जानें क्या कहा।

Congress Press Conference in Jaipur : गोविंद सिंह डोटासरा और ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर आज सुबह ईडी ने रेड मारने के साथ ही सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए समन भेज मुख्यालय बुलाया है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद जयपुर में प्रेस कांफ्रेस में राजस्थान कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा को अपना चुनाव चिन्ह ईडी बना लेना चाहिए। भाजपा नहीं चाहती की हम जनता को राहत दें। जांच एजेंसियों पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। बिना केस और शिकायत के पहुंच जाते हैं। हमारी योजनाओं से भाजपा घबरा गई है। ईडी की कार्रवाई लोकतंत्र के लिए काला दिन है। सीएम अशोक गहलोत के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि गारंटी की घोषणा होते ही ईडी ने आज कार्रवाई कर दी है।

डटकर मुकाबला करेंगे – सीएम गहलोत

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी और वैभव गहलोत को ईडी के समन पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी ने वैभव गहलोत को कल नोटिस दिया और आज कहा हाजिर हो जाओ। न हम डरे है न डरेंगे और डटकर मुकाबला करेंगे।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस की तीसरी लिस्ट पर नया अपडेट, इस दिन होगी जारी

ईडी के शिकंजे में डोटासरा, हुड़ला और वैभव गहलोत

राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज सुबह दो कांग्रेस नेताओं प्रदेश कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और हालिया प्रत्याशी घोषित विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के 11 ठिकानों पर रेड मारी। इसके साथ ही ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के पुत्र, आरसीए अध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वैभव गहलोत समन जारी एक मामले में पूछताछ के लिए मुख्यालय तलब किया है। इस समन नोटिस में वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 का ज़िक्र करते हुए दस्तावेज़ों के साथ पेश होने की बात कही गई है।

वे तो मुझे कर रहे हैं टारगेट – सीएम गहलोत

वैभव गहलोत को ED के समन पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, वैभव गहलोत का जहां तक मुझे अंदाज़ा है यह टैक्सी की एक कंपनी है, उसका मामला है। अब इस कंपनी में किसने किसको शेयर बेचे उसका जवाब कंपनी दे रही है। वे टारगेट तो मुझे कर रहे हैं। राजस्थान के अंदर उनका टारगेट है, हम कामयाब होकर दिखाएंगे। इन्होंने आज जो किया उसका जवाब जनता देगी।

डिड्डी दल की तरह ईडी के उपयोग से खत्म होगी भाजपा

ईडी की कार्रवाई से नाराज सीएम अशोक गहलोत ने कहा डिड्डी दल की तरह ईडी के उपयोग से भाजपा खत्म होगी। बेटे को बेवजह परेशान किया जा रहा है। मेरे बेटे या पीसीसी चीफ का सवाल नहीं है। इन्होंने पूरे देश में आतंक मचा रखा है। छत्तीसगढ़ में तो लोगों ने फैमिली शिफ्ट कर दी हैं।

हम पांच और गांरटी देने जा रहे हैं – सीएम गहलोत

भाजपा को चुनौती देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हम पांच और गांरटी देने जा रहे हैं। ईडी ये तय कर लें की कहां-कहां छापे मारने हैं। गोविंद सिंह डोटासरा को कोई नोटिस नहीं दिया गया। डोटासरा के यहां छापा मायने रखता है। वह किसान के बेटे हैं। उस व्यक्ति ने हमेशा किसानों और गरीबों की आवाज उठाई है। इसलिए किस मामले में उनके यहां रेड की गई है।

ईडी से घबराने वाली नहीं कांग्रेस पार्टी – रंधावा

सीएम अशोक गहलोत से पहले प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि ईडी से कांग्रेस पार्टी घबराने वाली नहीं है। भाजपा को अपने चिन्ह में ईडी और सीबीआई का चिन्ह भी लगा देना चाहिए। रंधावा ने कहा, … जहां-जहां ED जाएगी वहां-वहां कांग्रेस जीतकर आएगी।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस के दो बड़े नेताओं पर ED का छापा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले – BJP ने चला अपना आखिरी दांव

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj