Rajasthan Elections 2023 Who is Sadhvi Anadi Saraswati Know Why did she rebel against BJP | Rajasthan Elections 2023 : साध्वी अनादि सरस्वती कौन हैं जानें? क्यों हुई भाजपा से बागी

Who is Sadhvi Anadi Saraswati : अचानक साध्वी अनादि सरस्वती चर्चा में आ गईं। भाजपा से बागी होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। जानें साध्वी अनादि सरस्वती कौन हैं?
धर्म प्रचारक के साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी
आनादि साध्वी को राजस्थान की लेडी योगी कहा जाता है। आनादि साध्वी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फॉलो करती हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से सनानत धर्म का प्रचार-प्रसार भी करती हैं। इस वजह से उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। एक तरफ वह धर्म प्रचारक हैं तो दूसरी तरफ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।
Rajasthan Elections 2023 : इंतजार खत्म, तीसरी लिस्ट घोषित, जानें उम्मीदवारों के नाम
सम्मान भी मिला
अनादि सरस्वती चिति संधान योग नाम की संस्था की मुखिया हैं। उन्हें बेस्ट फीमेल संत ऑफ़ इंडिया के सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।
इसलिए हैं भाजपा से नाराज
वजह है कि पहले साध्वी अनादि सरस्वती अजमेर उत्तर से भाजपा की दावेदार मानी जा रहीं थी। पर बाद में भाजपा ने उनका पत्ता काट कर उनकी जगह वासुदेव देवनानी को अजमेर उत्तर से अपना उम्मीदवार घोषित किया। अभी तक कांग्रेस ने अजमेर उत्तर से किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
Rajasthan Elections 2023 : साध्वी अनादि सरस्वती ने छोड़ा BJP का साथ, कांग्रेस ज्वाइन की