Rajasthan ERCP BJP Makes Big Bet 13 Districts 9 Lok Sabha Seats can Magic | भाजपा ने चला राजस्थान में ERCP का बड़ा दांव, 13 जिलों की 9 लोकसभा सीटों पर चल सकता है भगवा जादू
ERCP BJP Big Bet in Rajasthan : भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की राह पक्की करने के लिए राजस्थान में एक बड़ा दांव खेला है। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) पर MOU साइन करने के बाद भाजपा की उम्मीद है कि 13 जिलों की 9 लोकसभा सीट पर उनका भगवा परचम लहराएगा। जानें पूरी खबर।
चुनाव में भाजपा ने किया था वादा
भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सरकार बनने पर ईआरसीपी को लेकर जल्द काम करने का वादा किया था। ऐसे में अब जब लोकसभा चुनाव में दो माह का ही समय रह गया है तो भाजपा सरकार ने इसका एमओयू कर इस दिशा में आगे बढ़ना शुरू किया है ताकि उसे चुनाव में लाभ मिल सके।
कांग्रेस सरकार की एक और बड़ी योजना को भाजपा सरकार ने अटकाया, पढ़ाई पर आया संकट छात्र हुए मायूस
ईआरसीपी के क्षेत्र में आएगी नौ लोकसभा सीटें
राज्य में ईआरसीपी का क्षेत्र 13 जिलों में आता है। इसमें सबसे ज्यादा इलाका पूर्वी राजस्थान का है। इन 13 जिलों में नौ लोकसभा सीटें कवर हो रही है। इनमें जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, बारां – झालावाड, कोटा-बूंदी, धौलपुर-करौली शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बनाया था मुद्दा
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ईआरसीपी को मुद्दा बनाया था और भाजपा की केंद्र सरकार पर इसे राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित नहीं करने का आरोप लगाया था। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक.दूसरे पर निशाने साधे थे। कांग्रेस ने इन क्षेत्रों में यात्राएं भी निकाली थी हालांकि कांग्रेस को इसका फायदा नहीं मिल पाया और पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाई।
कांग्रेस का दो बार से नहीं खुल पा रहा खाता
पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 25 में से एक भी सीट पर जीत नहीं मिल पाई है। ऐसे में इस बार कांग्रेस लोकसभा चुनाव की अभी से तैयारी भी शुरू कर रही है।
ERCP पर भड़के रामपाल जाट, बोले – एमओयू से राजस्थान को मिलेगा कम पानी, बताई वजह