rajasthan export boost by 53 percent, jaipur jewelry top the list | विदेशियों के सिर चढ़ा जयपुर का जादू, जानें और क्या राजस्थान की शान

चित्तौड़ और जोधपुर ने भी कमाया खूब नाम
जयपुर
Updated: February 09, 2022 08:27:28 pm
जयपुर. कोरोना काल के बावजूद जयपुरी सिल्वर ज्वैलरी विदेशों तक जम कर चमक रही है। 2020—21 के शुरुआती आठ महीनों में सामने आई राजस्थान की निर्यात बढ़ोतरी में इसी चमक के दम जयपुर जिला सर्वाधिक भागीदारी के साथ शीर्ष पर रहा है। इधर, सर्वाधिक निर्यात होने वाले एक उत्पाद के मामले में चित्तौड़गढ़ के प्रोसेस्ड जिंक और जोधपुर के फर्नीचर ने बाजी मारी है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में देश से हुए निर्यात के आंकडे राज्य की इस उपलब्धि के गवाह बने हैं। 2021—22 में अप्रेल से नवंबर तक हुए कुल करीब 44 हजार करोड़ रुपए के निर्यात में अकेले जयपुर से 13850 करोड़ रुपए के उत्पाद निर्यात किए गए। इनमें सिल्वर ज्वैलरी विद जैम्स के निर्यात का आंकड़ा करीब एक हजार करोड़ रुपए रहा है। सर्वाधिक निर्यात वाले जिलों में जयपुर के बाद अलवर और जोधपुर रहे हैं।

मिनरल्स की बहुलता बनी ताकत देश में खनिज तत्वों का सबसे बड़ा उत्पादक होने का तमगा निर्यात में भी राजस्थान की ताकत बना है। अकेले चित्तौड़गढ़ से जिंक का निर्यात 2356 करोड़ रुपए रहा, जो किसी भी एक जिले से एक उत्पाद का सर्वाधिक निर्यात है। गौरतलब है कि दुनिया में जिंक की सर्वाधिक बड़ी उत्पादन इकाइयों में से एक हिन्दुस्तान जिंक का प्लांट चित्तौड़ में ही है।
जयपुर— 13850 करोड़ रुपए
अलवर— 9428 करोड़ रुपए
जोधपुर— 5751 करोड़ रुपए
भीलवाड़ा— 3474 करोड़ रुपए
चित्तौड़गढ़— 3243 करोड़ रुपए जिलों से सर्वाधिक निर्यात हुए 5 उत्पाद जिला— उत्पाद— निर्यात
चित्तौडगढ़— जिंक— 2356 करोड़ रुपए
जोधपुर— लकड़ी फर्नीचर— 2217 करोड़ रुपए
अलवर— मोटर कार— 1182 करोड़ रुपए
अलवर— कृषि वाहन और मशीन— 1004 करोड़ रुपए
जयपुर— सिल्वर ज्वैलरी सैट— 987 करोड़ रुपए (सभी आंकड़े 2021—22 में अप्रेल से नवंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार)
अगली खबर