Rajasthan: स्मार्टफोन के इस्तेमाल से किसान कर रहे हाइटेक खेती, मोबाइल बताता है सिंचाई से लेकर बुवाई तक का टाइम
Bhilwara: पहले के समय में किसानों को खेती करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक हर चरण पर उन्हें तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब बदलते जमाने के साथ वे भी आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं और खेती को भी हाईटेक बना रहे हैं. इससे अब किसानों की चिंता अब काफी कम हो गई है. फसल बुवाई से लेकर कटाई तक मौसम की दगाबाजी को अब किसान नई तकनीक से समझने लगे हैं. मोबाइल के जरिए मौसम का पूर्वानुमान लगाने के बाद ही खेती की योजना बनाई जा रही है.
पहले से कर लेते हैं तैयारीसुबह बारिश होगी, फसल भीग जाएगी, आज ही ढक दो. यह बात किसी बुजुर्ग किसान के मुंह से सुनना आजकल आम बात हो गई है. पहले किसान हवा का रुख, चांद के चारों ओर बने चक्र और प्रकृति के अन्य संकेतों से मौसम का मिजाज समझते थे, वहीं वे अब डिजिटल हो गए हैं. मोबाइल से उन्हें अंदाजा लग जाता है कि मौसम कैसा रह सकता है और वे पहले से ही जरूरी तैयारियां कर लेते हैं.
क्या कहना है किसानों काइस बारे में लोकल 18 से बात करते हुए किसान सुरेश पूर्बिया ने बताया कि वे वह फसलों से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल में ही देख लेते हैं. किस फसल में क्या-क्या रोग होते हैं, उनके उपाय क्या हैं, बारिश कब होगी, यह सब मोबाइल से पता चल जाता है. यह किसानों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है. बात सिर्फ मौसम की जानकारी तक सीमित नहीं है बल्कि इन डिजिटल साधनों से किसान बाजार की मांग, फसल की कीमतें और खेती से जुड़ी अन्य तकनीकी जानकारियां भी ले रहे हैं.
इसके अलावा राज किसान ऐप के माध्यम से किसान अब आधुनिक खेती के अलावा अपने खेत और फसल का बीमा भी कराने लगे हैं अब उन्हें किसी के दफ्तर के चक्कर लगाने नहीं पड़ रहे हैं ऐसे में किसान स्मार्टफोन के साथ अब खुद भी स्मार्ट हो रहा है.
किसान हो रहे हैं स्मार्टलोकल 18 से बातचीत में कृषि विभाग के आत्मा परियोजना निर्देशक शंकर सिंह राठौड़ ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के किसान स्मार्ट फोन में मौसम संबंधी ऐप रखने लगे हैं. इससे यह समझने में मदद मिल रही है कि किस समय फसल की कटाई या सिंचाई करनी है, बारिश की संभावना कब है, कब फसल को ढककर रखनी है वगैरह. पूर्वानुमान की मदद से किसान नुकसान से बच सकते हैं और अपनी उपज को अधिक लाभकारी बना सकते हैं.
Tags: Agriculture, Bhilwara news, Local18, Rajasthan news, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 14:56 IST