Rajasthan Government Big Decision No Offline Work In Local Bodies | Big Decision: निकायों में अब ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन होंगे काम

जयपुरPublished: Jan 11, 2024 11:19:15 am
प्रदेश के निकायों को अब हाइटैक होना ही पड़ेगा। सरकार ने आदेश निकाल दिए हैं कि एक फरवरी से ऑफलाइन व्यवस्था को खत्म किया जाता है। निकायों से जुड़े ज्यादातर कार्यों को अब ऑनलाइन किया जाए। ऐसा नहीं करने वाले कार्मिकों के खिलाफ स्वायत्त शासन विभाग की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Big Decision: निकायों में अब ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन होंगे काम
प्रदेश के निकायों को अब हाइटैक होना ही पड़ेगा। सरकार ने आदेश निकाल दिए हैं कि एक फरवरी से ऑफलाइन व्यवस्था को खत्म किया जाता है। निकायों से जुड़े ज्यादातर कार्यों को अब ऑनलाइन किया जाए। ऐसा नहीं करने वाले कार्मिकों के खिलाफ स्वायत्त शासन विभाग की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत 90-क, प्रोपर्टी आई.डी., उप-विभाजन/पुर्नगठन, लीज डीड (पट्टा), लीज मनी डिपोजिट, स्ट्रीट वेंडिंग लाइसेंस के काम ऑनलाइन किए जाएंगे। इन सेवाओं का अनिवार्य रूप से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन ही निस्तारण किया जाए। ऑफलाइन माध्यम से ऐसे प्रकरणों के निस्तारण की व्यवस्था को एक फरवरी से समाप्त किया जाता है।