किसान भाइयों को राजस्थान सरकार दे रही है लाखों रुपये, फटाफट करें अप्लाई, खटाखट आएंगे पैसे

किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान सरकार किसानों को अनुदान दे रही है. इसके लिए आपको अप्लाई करना होगा. किसानों को खेतों में नर्सरी स्थापित करने पर सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा.
जिससे वे हर साल लाखों रुपये कमा सकते हैं. उद्यान विभाग नर्सरी लगाने वाले किसानों को 50% तक अनुदान प्रदान करेगा. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत कोई भी किसान अपने खेत में नर्सरी लगा सकता है.
ऐसे करना होगा आवेदन
किसानों को छोटी नर्सरी के लिए भू-स्वामित्व के दस्तावेज, सुविधाओं का विवरण, वित्तीय विश्लेषण और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला उद्यानिकी विभाग में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सिफारिश के बाद आवेदन को राज्य सोसाइटी उद्यान निदेशालय तक भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: गाय की ये नस्लें हैं नोट छापने की मशीन, कर लिया पालन तो पैसे गिनते-गिनते जाएंगे थक, 3 हजार लीटर तक देती है दूध
छोटी नर्सरी की लागत प्रति हेक्टेयर 15 लाख रुपये तय की गई है, जिसमें किसानों को 50% यानी 7.50 लाख रुपये तक अनुदान मिलेगा. इसके साथ ही परियोजना लागत का 70-75% बैंक लोन स्वीकृति पत्र भी आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. अगर किसान परियोजना का क्रियान्वयन नहीं करते या पौध उत्पादन बंद कर देते हैं, तो अनुदान की राशि वापस ली जाएगी.
प्रस्ताव की शर्तें:
योजना के तहत नर्सरी बहुफलीय या विशेष फल के लिए स्थापित की जा सकती है. प्रस्ताव में फलों और किस्मों के नाम स्पष्ट रूप से अंकित होने चाहिए. नर्सरी पर उच्च गुणवत्ता वाले पौधों के लिए मातृ वृक्ष ब्लॉक अनिवार्य होगा, जो भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद या अन्य सरकारी संस्थानों से प्राप्त किए जाएंगे. किसानों को उन्नत किस्मों के मातृ वृक्ष ब्लॉक और नेच्यूरली वेंटीलेटेड ग्रीन हाउस सुविधाएं विकसित करनी होंगी.
ये भी पढ़ें: मुर्गी-बकरी पालने का बिजनेस इसके सामने फेल! बोरी भरकर होती है कमाई, प्रोटीन का पावरहाउस है ये चिड़िया
Tags: Agriculture, Local18
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 13:27 IST