Rajasthan government reduced MSP purchase of moong Increased problems for farmers forced to sell moong at cheap rate
नागौर. राजस्थान में पिछले साल के मुकाबले इस बार एमएसपी पर मूंग की खरीदारी होने वाली है, जिसको लेकर किसान परेशान है. एमएसपी पर होने वाली मूंग खरीद पर पिछले साल के मुकाबले इस बार 98 हजार 345 मीट्रिक टन तक कम खरीदेगी. आपको बता दें कि सरकार ने गत वर्ष प्रदेश में मूंग खरीद का लक्ष्य जहां 301650 मीट्रिक टन रखा था, वो इस बार घटाकर 203305 टन कर दिया है.
सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर नागौर व डीडवाना-कुचामन जिलों के किसानों पर पड़ेगा. यहां दोनों जिलों में 5 लाख हेक्टेयर में किसानों ने इस बार मूंग की बुवाई की थी. कृषि विभाग के अनुसार दोनों जिलों में औसत मूंग का उत्पादन 4.21 लाख टन हुआ है. जबकि लक्ष्य के अनुसार सरकार प्रदेशभर से एमएसपी पर केवल 203305 टन ही मूंग खरीदेगी.
मंडी में फसल बेचने को मजबूर किसान
जानकारी के अनुसार नागौर व डीडवाना-कुचामन जिलों में बड़े पैमाने पर पैमाने पर मूंग की खेती होती है. यहां के किसानों को सबसे अधिक चिंता सता रही है. इस बार केवल 15 फीसदी किसान ही एमएसपी पर मूंग बेचने के लिए टोकन कटवा पाए हैं, अब बांकी बचे किसान कृषि मंडियों में समर्थन मूल्य से 1100 से 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल सस्ते मूंग बेचने को मजबूर हैं.
85009 किसानों से मूंग की होगी खरीद
राजस्थान में इस बार 2,03,305 मीट्रिक टन मूंग 85009 किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद करेगी. इनमें से 32613 किसान नागौर व डीडवाना-कुचामन से पंजीयन करवा रखा है. इसके बाद भी नागौर के मूंग उत्पादक 80 से 85 फीसदी किसान टोकन से वंचित है. दोनों जिलों के 15 केंद्रों पर वर्तमान में 4.31 लाख क्विंटल मूंग की एमएसपी पर खरीद की गई है. नागौर जिले में रजिस्टर्ड 21821 में से 11530 से खरीद हुई है. डीडवाना-कुचामन जिले से रजिस्टर्ड 10792 में से 7584 किसानों से मूंग की खरीद की गई है. डीडवाना-कुचामन में खरीद लक्ष्य पूरा होने से खरीद बंद हो गई.
Tags: Agriculture, Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 18:29 IST