Rajasthan government to fill vacant posts in Rajfed through Cooperative Recruitment Board | युवाओं के लिए अच्छी खबर! सरकार ने सहकारी भर्ती बोर्ड को भेजा प्रस्ताव, राजफैड में भरे जाएंगे खाली पड़े पद

जयपुरPublished: Feb 14, 2024 07:20:37 pm
सहकारिता मंत्री गौतम कुमार मंत्रालय भवन में राजफैड की समीक्षा बैठक ले रहे थे। कुमार ने कहा कि राजफैड में 49 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सहकारी भर्ती बोर्ड को रिक्तियां भिजवा दी गई है। उन्होंने इन पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश देते हुए कहा कि भर्ती होने तक संविदा के आधार पर कार्मिक रखे जाएं ताकि किसानों से जुड़े कार्यो में बाधा नहीं आए।
Vacancies In Rajfed : नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजफैड में सहकारी भर्ती के जरिए राजफैड में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने कहा कि राजफैड में 49 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सहकारी भर्ती बोर्ड को रिक्तियां भिजवा दी गई है। उन्होंने इन पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश देते हुए कहा कि भर्ती होने तक संविदा के आधार पर कार्मिक रखे जाएं ताकि किसानों से जुड़े कार्यो में बाधा नहीं आए।