Rajasthan government took out the posts of junior doctors, recruitment | RTH BILL: झुकेगा नहीं……डॉक्टर्स के खिलाफ राजस्थान सरकार का तगड़ा एक्शन, नई भर्ती की तैयारी, आज से इंटरव्यू शुरू
जयपुरPublished: Mar 29, 2023 08:38:55 am
सरकार ने निर्देश दिए हैं कि किसी सरकारी कार्मिका का निजी अस्पताल संचालाकों का किसी भी तरह से मदद करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, नौकरी तक से भी बर्खास्त किया जा सकता है। ऐसे में आज की हड़ताल में दो फाड़ होना तय है। निजी अस्पतलाों की ओर से किया गया महाबंद आज सफल होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।
CM Ashok Ghloth
जयपुर
Right To Health Bill राइट टू हेल्थ बिल को लेकर सरकार और निजी अस्पताल के डॉक्टर आमने सामने हैं। दोनो ही झुकने को तैयार नहीं है। समस्या सरकार की बड़ी है क्योंकि सरकार के उपर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है। ऐसे मं अब Rajasthan Government सरकार ने बिना झुके नया रास्ता निकाल लिया है। ये रास्ता कितना कारगर होगा इसका पता नहीं लेकिन यह आज से ही शुरू कर दिया गया है। दरअसल सरकार ने एक हजार नए जूनियर रेजीडेंट की भर्ती करने का ऑर्डर निकाला है बीती रात।