राजस्थान उच्च न्यायालय ने संजीवनी कोपरेटिव प्रकरण में ज़मानत याचिका मंज़ूर : भावना चौधरी बलवदा ने की निःशुल्क पैरवी

निराला समाज टीम जयपुर।
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गणेश राम मीणा ने अभियुक्त नरेश सोनी जो कि संजीवनी क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के प्रकरण में अभियुक्त है, कि जमानत याचिका मंजूर कर ली। अभियुक्त की पैरवी भावना चौधरी बलवदा द्वारा निशुल्क की गई।

यह ज़मानत याचिका राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के द्वारा नियुक्त अधिवक्ता भावना चौधरी बलवदा एडवोकेट के ज़रिए प्रस्तुत की गई ।भावना चौधरी बलवदा एडवोकेट ने यह प्रकरण प्रो बोनो ( निःशुल्क) पैरवी की ।
प्रकरण के संक्षिप्त तथ्य यह है कि अभियुक्त पिछले लगभग 18 महीने से जेल में बंद था । भावना चौधरी बलवदा एडवोकेट ने दलील दी कि प्रथम सूचना रिपोर्ट में अभियुक्त का नाम नहीं है ।
भावना चौधरी बलवदा एडवोकेट ने दलील दी कि शिकायत कर्ता व उसके पति के बयानों में भी अभियुक्त के संबंध में कुछ भी नहीं कहा है ।
न्यायालय ने भावना चौधरी बलवदा एडवोकेट के तर्कों को गौर किया कि अभियुक्त लंबे अरसे से हिरासत में है व प्रकरण के अंतिम निस्तारण में समय लगेगा । अतः ज़मानत याचिका को स्वीकार किया है ।