Rajasthan High Court Bar Association Jaipur | राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर: प्रहलाद शर्मा अध्यक्ष और पुजारी महासचिव निर्वाचित

जयपुरPublished: Dec 10, 2023 01:10:56 am
– पहली बार प्रदेश में वन बार, वन वोट व्यवस्था के तहत हुए चुनाव
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा और महासचिव सुशील पुजारी होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी ने शनिवार को इनके विजयी होने की घोषणा की। हाईकोर्ट सहित प्रदेशभर की बार एसोसिएशनों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पहली बार प्रदेश में वन बार, वन वोट व्यवस्था लागू की गई। इसके अंतर्गत प्रदेश में सभी बार एसोसिएशनों के लिए एक ही दिन मतदान हुआ और प्रत्येक वकील को एक ही जगह वोट डालने का मौका दिया गया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में शर्मा ने 1479 वोट प्राप्त कर निवर्तमान अध्यक्ष महेंन्द्र शांडिल्य को 237 मतों से हराया, वहीं महासचिव पद के लिए सुशील पुजारी ने संजय खेदड़ को हराया। उपाध्यक्ष के दो पदों पर निखिलेश कटारा और अशोक कुमार यादव, संयुक्त सचिव पद पर चित्रांक शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार टेलर, सांस्कृतिक सचिव पद पर मीनू वर्मा, पुस्तकालय सचिव पद पर ललित गौतम और संयुक्त पुस्तकालय सचिव पद पर आशिमा माथुर निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी के आठ पदों पर निशांत शर्मा, मलखान चतुर्वेदी, सुमन शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, सतीश खंडेलवाल, संजय भारती, सुरेश कश्यप और गोविन्द गुप्ता चुने गए।