Rajasthan India Pakistan Border Heroin Smuggling Cases in India | Rajasthan News : राजस्थान से सटे INDO-PAK Border पर फिर बढ़ने लगी ‘नापाक’ हरकत, जानें क्या है सबसे बड़ी चुनौती?

जयपुरPublished: Nov 30, 2023 01:43:33 pm
Rajasthan News : सर्दियां शुरू होने के साथ ही भारत पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की अलर्टनेस बढ़ी हुई है। बीएसएफ, राजस्थान इंटेलिजेंस व पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच के जवान इन सरहदी इलाकों में पैनी नज़र लगे हुए हैं।
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए राजस्थान की सीमा पर लगातार मादक पदार्थ हेरोइन भेजे जाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बीएसएफ, राजस्थान इंटेलिजेंस व पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने कई बार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई हेरोइन बरामद की है। हालांकि पंजाब के तस्कर पाकिस्तान के तस्करों से राजस्थान की सीमा में मादक पदार्थ मंगवाते हैं, ताकि राजस्थान सीमा क्षेत्र में दूर-दूर तक सुनसान होने पर आसानी से मादक पदार्थ को गंतव्य तक ले जा सकें। कई बार बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया है और कई बार गश्त के दौरान भारी मात्रा में ड्रोन से राजस्थान सीमा में फेंका गया मादक पदार्थ को जब्त किया है।