Rajasthan Investment Summit 2024: तैयार हो रहा राजस्थान के विकास का रोड मैप, कल मुंबई में होगा रोड शो

जयपुर. राजस्थान जल्द ही एक नई उड़ान भरने जा रहा है. प्रदेश के विकास को नए पंख लगाने के लिए इस साल के अंत में 9, 10 और 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए उद्योग विभाग बड़ी तैयारियों में जुटा है. इसके तहत 30 अगस्त को मुंबई में मेगा रोड शो का आयोजन किया जाएगा. इस रोड शो से के जरिये राजस्थान में निवेश के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रोड शो में शामिल होंगे. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा भी इसमें शिरकत कर सकते हैं.
समिट को लेकर उत्साहित कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की डबल इंजन सरकार से निवेशकों में जबर्दस्त उत्साह है. पिछले कुछ महीनों में ही राजस्थान और इसकी क्षमता पर निवेशकों के विश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. हम लगातार राज्य में निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. फिर वो चाहे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार हो या फिर राज्य में मौजूदा व्यापारिक समुदाय की समस्याओं का समाधान करना हो.
5.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैंसमिट के लिए बीते महज 2 सप्ताह में ही 5.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. राज्य में पारदर्शी तरीके से निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के लिए सिंगल-प्वाइंट इन्वेस्टर इंटरफेस लॉन्च किया गया है. इससे निवेशक अपने प्रस्ताव या एमओयू की मंशा ऑनलाइन भेज सकेंगे. प्रदेश में इन्वेस्टर फ्रेंडली इंडस्ट्रियल पॉलिसी पर केन्द्र और राज्य सरकार के समन्वय और सहयोग से काम कर रहे हैं.
बड़े निवेशकों के लिए निवेश की राह सुगम की जा रही हैइस समिट में मरूधरा में उद्योग और व्यापार के साथ साथ निवेशकों को आमंत्रित कर युवाओं के लिए भरपूर रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है. डबल इंजन की सरकार की नई ऊर्जा, नई सोच और नए नवाचारों के साथ होने वाले इस इन्वेस्टमेंट समिट में निवेश के नए आयाम छूने की कोशिश की जा रही है. राजस्थान ब्यूरोक्रेसी के मुखिया मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा है की इन्वेस्टमेंट समिट को धरातल पर लागू करने के लिए सफल राज्यों की नीतियों को अपनाया गया है. इससे आम निवेशक के साथ साथ बड़े निवेशकों के लिए निवेश की राह सुगम की जा रही है.
राइजिंग राजस्थान का रोड मैप तैयार किया जा रहा हैभजनलाल सरकार अपने पहले वर्ष में ही इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कर रही है. इसके लिए राइजिंग राजस्थान का रोड मैप तैयार किया जा रहा है. मुंबई में होने वाले रोड शो में राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत, सीएम सचिव शिखर अग्रवाल, आलोक गुप्ता और उद्योग प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा समेत कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करेंगे.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 16:40 IST