Rajasthan is ahead in terms of open state schools. | ओपन स्टेट स्कूल के मामले में राजस्थान आगे, बालिकाओं को मिल रहा है शिक्षा का लाभ

राजस्थान आज ओपन स्टेट स्कूल मामले में अन्य राज्यों से बेहतर है।
जयपुर। राजस्थान आज ओपन स्टेट स्कूल मामले में अन्य राज्यों से बेहतर है। बालिका शिक्षा के क्षेत्र में एजुकेट गर्ल्स ने विगत वर्षों में राजस्थान में काफी बेहतरीन से काम किया है। एजुकेट गर्ल्स के सीईओ महर्षि वैष्णव ने बताया कि पिछले 16 हम कई जिलों में काम कर रहे है। इसमें पाली, सिरोही, जालोर, बूंदी, अजमेर, झालावाड़, बांसवाड़ा जिले शामिल हैं। इसमें दो प्रोग्राम्स संचालित किए जाते हैं, एक राइट टू एजुकेशन के तहत 8-14 वर्षों की स्कूल से वंचित बालिकाओं की पहचान कर के उन्हें शिक्षा से जोड़ने को प्रेरित करते है। अभी 2021 में हमने प्रगति प्रोजेक्ट शुरू किया है जहां 14-29 आयु की किशोरियाँ और युवा महिलाओं को ओपन स्कूल प्रणाली के माध्यम से शिक्षा का दूसरा मौका दिया जाता है। हम राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल प्रणाली से इन किशोरियों को 10 वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए सहायता करते है। फिलहाल प्रगति प्रोजेक्ट राजस्थान के 9 जिलों में चल रहा है।