Rajasthan Lado Yojana: बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए आर्थिक मदद

Lado Protsahan Yojana: राजस्थान सरकार की ‘लाड़ो प्रोत्साहन योजना’ बेटियों को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है और यह अब कई परिवारों के लिए उम्मीद बन गई है. इस योजना के तहत बालिकाओं को शिक्षा के विभिन्न चरणों पर आर्थिक सहायता मिलती है, जिससे वे पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित होती हैं.
बेटियों को देती आर्थिक मददइस योजना की खासियत यह है कि बेटी के जन्म से स्नातक तक राज्य सरकार हर शैक्षणिक पड़ाव पर आर्थिक मदद देती है. जब बालिका कक्षा 6 में प्रवेश करती है, तब उसे ₹5,000 मिलते हैं. कक्षा 10 में प्रवेश पर ₹11,000 और कक्षा 12 में प्रवेश पर ₹25,000 की सहायता दी जाती है.
लाभार्थी के बैंक खाते में भेजतेयोजना का सबसे बड़ा लाभ तब मिलता है जब बालिका स्नातक परीक्षा पास कर लेती है और उसकी उम्र 21 साल पूरी हो जाती है. तब उसे ₹1,00,000 की राशि दी जाती है. यह सहायता सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है.
आवेदन प्रक्रिया बहुत सरलआवेदन प्रक्रिया बहुत सरल है. बालिका के जन्म के समय, अगर वह सरकारी चिकित्सा संस्थान या मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में जन्मी है, तो वहीं पर उसका रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है. इसके अलावा, आंगनबाड़ी सहायिका की मदद से भी योजना की जानकारी ली जा सकती है और आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
पीसीटीएस पोर्टल पर रखा जाताइस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास राजस्थान का निवास प्रमाण पत्र, माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण और जनाधार कार्ड होना जरूरी है. योजना से जुड़ी सारी जानकारी और दस्तावेजों का रिकॉर्ड चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा पीसीटीएस पोर्टल पर रखा जाता है.
आत्मनिर्भर बनाने में मदद करतीलाड़ो प्रोत्साहन योजना बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करती है. यह योजना बेटियों को परिवार की शान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
यह भी पढ़े:
ऐसे बदली दो भाइयों की किस्मत…पारंपरिक खेती छोड़ किसान ने लगा दी ये सब्जियां, कमा रहे लाखों