Entertainment

कहां हैं ‘अर्थ मैटर्स’ के माइक पांडे? रामायण जितना हिट था इनका शो, ग्रीन ऑस्कर समेत जीते 300 से ज्यादा अवॉर्ड

मुंबई. World Earth Day 2023: आज विश्व पृथ्वी दिवस है. यह हर साल 22 अप्रैल को पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य लोगों को पृथ्वी के महत्व और पर्यावरण की समझ को बताना है. हर साल इस खास दिन दुनिया की अलग-अलग जगहों पर क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग, बायो डायवर्सिटी प्रोटेक्शन आदि पर्यावरण और पृथ्वी से जुड़े मुद्दे पर चर्चा, सेमिनार, गोष्ठी समेत अनेक सरकारी और गैर-सरकारी कार्यक्रम होते हैं. भारत भी इन तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है.

वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर हम आपको दूरदर्शन (Doordarshan) के ऐसे शो के बारे में बता रहे हैं, जो ‘रामायण’, (Ramayana) ‘महाभारत’ जैसे शो जितना पॉपुलर रहा. बच्चे और बड़े और इस शो का बेसब्री से इंतजार करते थे. ऊपर फोटो देखकर आप शायद समझ गए होंगे की हम किस शो की बात कर रहे हैं. अगर नहीं समझ पाए हैं तो हम बता देते हैं. इस शो का नाम ‘अर्थ मैटर्स’ है. उस समय तक भारत में भारत में डिस्कवरी और एनिमल प्लैनेट जैसे टीवी चैनल नहीं थे.

लोगों के लिए पर्यावरण और पारिस्थितिकी के लिए दूरदर्शन पर आने वाला यही शो डिस्कवरी और एनिमल प्लैनेट की कमी पूरी करता था. ‘अर्थ मैटर्स’ में जैव विविधता, विज्ञान, पर्यावरण संबंधित डॉक्यूमेंट्रीज दिखाई जाती थी. दूरदर्शन के इस ज्ञानवर्धक शो माइक पांडे होस्ट करते थे. माइक पांडे (Mike Pandey) दिग्गज फिल्ममेकर रहे हैं. वह दूरदर्शन का जाना-माना चेहरा बन गए थे.

Mike Pandey

माइक पांडे डॉक्यूमेंट्री बनाने के दौरान. (फोटो साभारः Instagram @Riverbankstudio)

अर्थ मैटर्स 1999 से 2002 को दूरदर्शन पर ऑन एयर हुआ. इसके बाद से कई बार रिपीट हुआ. माइक पांडे केन्या के नैरोबी में जन्में थे. वह फिल्ममेकर हैं. उन्होंने वाइल्डलाफ और एनवायरमेंट पर सैंकड़ों डॉक्यूमेंट्रीज बनाई हैं. उन्होंने जैव विविधता और प्रजातियों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने और उनपर डॉक्यूमेंट्री बनाने पर 300 से ज्यादा अवॉर्ड्स जीते हैं.

माइक पांडे ‘रजिया सुल्तान’, ‘बेताब’, ‘गजब’ जैसी कई फिल्मों के लड़ाई वाले सींस के लिए स्पेशल इफेक्ट्स डायरेक्टर रह चुके हैं. साल 1973 में उन्होंने नई दिल्ली में रिवरबैंक स्टूडियों को स्थापित किया और तबसे अपने इसी स्टुडियों के लिए वन्यजीवों और पर्यावरण पर फिल्में यानी डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं. साल 2011 में उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जॉन अब्राहम की मदद से ‘द रिटर्न्स ऑफ टाइगर’ पर डॉक्यूमेंट्री बनाई.

Tags: Doordarshan

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj