Rajasthan Live News Today: रस्सी, कुर्सी, खाली क्लासरूम…अंदर चीखता रहा 4 साल का मासूम, स्कूल में इंसानियत शर्मसार, भरतपुर में ढाबे पर मिला ड्रग्स-rajasthan live news today 4 year old innocent child beaten in school drugs found at a dhaba in bharatpur

Last Updated:April 23, 2025, 09:51 IST
Rajasthan Live News Today: राजस्थान में एक 4 साल के मासूम के साथ बर्बरता की खबर सामने आई. आरोप है कि स्कूल के शिक्षकों ने उसे अकेले क्लासरूम में बंद किया, उसके साथ मारपीट की गई.
राजस्थान ताजा समाचार…
Kota News: कोटा में 100 कॉलोनियां अंधेरे में
कोटा में आज भी शहर सहित ग्रामीण अंचल के इलाकों में तीन घंटे तक बिजली बंद रहेगी. नया कोटा के अलग-अलग 100 से अधिक कॉलोनियो में बिजली गुल रहेगी. ग्रामीण के रामगंजमंडी, इटावा, सुल्तानपुर, कैथून, मंडाना, सांगोद, पीपल्दा सहित कई इलाकों में भी कई घंटों तक बिजली गुल रहेगी. विद्युत लाइनों के रखरखाव और दुरुस्तीकरण कार्य के चलते बिजली गुल रहेगी. लगातार बिजली कटौती के चलते लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Pratapgarh News: 4 साल के बच्चे से मारपीट
शिक्षा को संस्कार, संवेदनशीलता और सुरक्षा का आधार माना जाता है, लेकिन प्रतापगढ़ शहर के जीरो माइल चौराहे पर स्थित एक निजी आर्यकुल शिक्षण संस्थान में जो कुछ हुआ, उसने पूरे शिक्षा तंत्र को कठघरे में खड़ा कर दिया है. एक 4 वर्षीय मासूम बालक के साथ थप्पड़ मारना और अकेले क्लासरूम में बच्चे को कुर्सी से पैर बांधकर बैठाना सिर्फ इंसानियत को ही शर्मसार नहीं करती है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की लापरवाही और असंवेदनशीलता को भी उजागर करती है. यह घटना तब सामने आई जब बच्चे की मां को बेटे की हालत पर संदेह हुआ और उन्होंने स्कूल जाकर सच्चाई जानने की कोशिश की. जांच में जो बातें सामने आईं, वे रोंगटे खड़े कर देने वाली थीं. आरोप है कि मासूम को स्कूल में अलग कमरे में बंद किया जाता था, उसके हाथ-पैर बांधकर घंटों बैठाया जाता और यूरिन इन्फेक्शन होने के बावजूद उसे कोई चिकित्सकीय देखरेख नहीं दी गई. इतना ही नहीं, सीसीटीवी फुटेज में स्कूल की प्रिंसिपल निर्मला कुंवर स्वयं बच्चे को पीटती दिखाई दीं.
Bharatpur News: ढाबे से ड्रग्स बरामदभरतपुर जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 233 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने एक ढाबे से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने ढाबे पर अवैध मादक पदार्थ की बिक्री की जाती थी, जिस पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 09:37 IST
homerajasthan
Rajasthan Live News: अंधेरे में डूबा कोटा शहर, 100 कॉलोनियों में बत्ती गुल