Rajasthan

Rajasthan LIVE News: थोड़ी देर में जेडी वेंस का भारत में पहला संबोधन, व्यापार और संबंधों पर होगी बात – america vice president jd vance jaipur visit cm bhajan lal amer fort rajasthan police rajasthan crime news

Rajasthan LIVE News: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर पहुंच चुके हैं. इस वक्त वह अपने परिवार के साथ रामबाग पैलेस में ठहरे हुए हैं. मंगलवार को जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस, तीनों बच्चों और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आमेर किला देखने के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन अब इसमें आधा घंटे की देरी हो गई. फिर वह करीब 9 बजे के बाद परिवार के साथ आमेर किला पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. वेंस अपने परिवार के साथ दोपहर करीब 4 बजे वे वापस रामबाग पैलेस पहुंचेंगे. वहीं बीकानेर में 11 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी मौके से फरार हो गया है. पीड़िता की मां ने दर्ज करवाया मामला. रात को सोते समय बालिका को उठाकर ले जाने का आरोप. बच्ची के शोर मचाने पर मौके पहुची मां. बदहवास हालत में बालिका को छोड़कर फरार हुआ आरोपी. नोखा थाना पुलिस कर रही आरोपी की तलाश.

जयपुर समाचारः शराब के नशे में बस चलाता मिला ड्राइवर

राजस्थान रोडवेज की एक बड़ी लापरवाही सामने आई. जयपुर से प्रतापगढ़ जा रही एक बस का परिचालक कथित रूप से शराब के नशे में मिला. घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुरा डिपो के मुख्य प्रबंधक हिमांशु चहल और थाना प्रभारी कैलाश सैनी त्वरित कार्रवाई करते हुए ताला गांव के पास बस को रुकवाया. जानकारी के अनुसार, सवारियों से भरी बस जयपुर से प्रतापगढ़ जा रही थी. बस का परिचालक शराब के नशे में था. बस में बैठे किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. जैसे ही अधिकारियों को नशे में परिचालक के होने की सूचना मिली, वे तुरंत हरकत में आए और ताला गांव के पास बस को रुकवाया गया. मौके पर जब जांच की गई तो परिचालक शराब के नशे में पाया गया, जिससे यात्रियों में आक्रोश की लहर दौड़ गई.

Jhalawad News: झालावाड़ में पॉक्सो मामले में 2 साल की सजा

झालावाड़ में नाबालिग से छेडछाड़ के मामले में कोर्ट का फैसला आया. दोषी राय सिंह तंवर को पोक्सो कोर्ट ने सजा सुनाई. पॉक्सो कोर्ट नंबर 2 ने 2 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई. 6 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया. नवंबर 2023 मे घाटोली थाना क्षेत्र मे हुई थी घटना,10 गवाह 19 दस्तावेज के आधार पर पोक्सो कोर्ट नंबर 2 ने सुनाई सजा.

JD Vance News: थोड़ी देर में संबोधन देंगे जेडी वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत में पहला संबोधन अब से थोड़ी देर में होने जा रहा है. वह जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में संबोधन देंगे. भारत-अमेरिका संबंधों, व्यापार और दूसरे अहम मसले पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस बोलेंगे.

JD Vance News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने वेंस परिवार की मुलाकात

आमेर फोर्ट के सूरजपोल द्वार पर पारंपरिक शाही अंदाज में वेंस परिवार का स्वागत किया गया. 300 साल पुराने चांदी के आभूषणों से सजी हथिनियां पुष्पा और चंदा ने सलामी दी. इसके साथ ही लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी, घूमर और कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर मेहमानों का स्वागत किया. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी किले में पहुंचकर वेंस परिवार से मुलाकात की.

Ajmer News: अजमेर जेल में मोबाइल और सिम बरामद

अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल और दो सिम की गई जब्त. जेल में बंद कैदी सरजीत की बेरिक में मिली सिम और मोबाइल. जेल प्रशासन की चेकिंग के दौरान की गई अवैध सामग्री जप्त. जेल प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई शिकायत.

रामबाग में लंच करेंगे जेडी वेंस

आमेर महल घूमने के बाद रामबाग रवानगी कर रहे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का परिवार. इस दौरान परकोटे में न्यू गेट से, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, जलमहल, आमेर महल तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी. होटल रामबाग से आमेर महल आने जाने के VVIP रूट पर जरूरत के रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट. वहीं, अमेरिका के उपराष्ट्रपति के दौरे में सुरक्षा में तैनात रहेंगे 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी. रामबाग में ही दोपहर के लंच का कार्यक्रम.

JD Vance News: आमेर किले से बाहर निकले जेडी वेंस

जेडी वेंस आमेर किले से निकले. करीब डेढ़ घंटा आमेर महल में घूमे. खुद वेंस ने हाथ पकड़ कर बेटे और बेटी आमेर महल की खुबसूरती दिखाई.

Jaisalmer News: जैसलमेर में पुलिस का बड़ा एक्शन

जैसलमेर जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का कड़ा एक्शन. एसपी सुधीर चौधरी के नेतृत्व में तड़के चलाया गया बड़ा अभियान. 35 पुलिस टीमों और 153 जवानों ने संभाली कमान. 145 जगहों पर एक साथ दी दबिश. पूरे जिले में मचा हड़कंप. हिस्ट्रीशीटर और फरार अपराधियों के ठिकानों पर की बड़ी कार्रवाई. 14 वारंटी, 6 वांछित अपराधी और 17 गैर-सायलीन आरोपी दबोचे गए. BNSS 2023 की धारा 170 और 126 के तहत हुई कार्रवाई. ऑपरेशन की खुद एसपी सुधीर चौधरी ने की मॉनिटरिंग.

Jaisalmer News: जैसलमेर में दो युवकों की मौत

जैसलमेर के पोकरण में सड़क हादसे में दो युवको की मौत का मामला. दोनों शवों का आज हुआ पोस्टमार्टम. पुलिस ने परिजनों को सुुपुर्द किए शव. सड़क हादसे में दो बाईक सवारों की हुई थी मौत. दो बाईकों के आमने सामने टक्कर से हुआ था हादसा. पोकरण पुलिस कर रही मामले की जांच.

JD Vance Jaipur Visit: जेडी वेंस की बेटी ने केसर क्यारी को निहारा

जेडी वेंस अपने परिवार के साथ इस वक्त जयपुर के आमेर किला में मौजूद हैं. वह करीब डेढ़ घंटे तक यहां वक्त गुजारेंगे. आमेर किला पहुंची जेडी वेंस की बेटी मीरा बेल ने दीवाने आम से काफी देर तक केसर क्यारी को निहारा. केसर क्यारी मुगल गार्डन की तरह फोर्ट के नीचे कि हिस्सा है.

JD Vance In Jaipur: आमेर किला में जेडी वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारतीय दौरे पर हैं. हालांकि फिलहाल वो जयपुर पहुंचे हुए हैं. मंगलवार की सुबह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आमेर किला पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

यहां देखें राजस्थान लाइव टीवी…

JD Vance Jaipur Visit: आमेर किला पहुंचे जेडी वेंस

जेडी वेंस जयपुर दौराः अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आमेर किला पहुंच गए हैं. जेडी वेंस करीब डेढ़ घंटे तक आमेर किला में रहेंगे. जेडी वेंस का आमेर किला में स्वागत राजस्थानी अंदाज में होगा.

JD Vance Jaipur Visit: जेडी वेंस आमेर किला से लेकर हवा महल तक घूमेंगे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर पहुंच चुके हैं. इस वक्त वह अपने परिवार के साथ रामबाग पैलेस में ठहरे हुए हैं. मंगलवार को जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस, तीनों बच्चों और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आमेर किला देखने के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन अब इसमें आधा घंटे की देरी हो गई. दोपहर करीब 4 बजे वे वापस रामबाग पैलेस पहुंचेंगे.

Kota News: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट ने की खुदकुशी

कोटा समाचारः राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग स्टूडेंट ने की सुसाइड. फांसी लगाकर लगाया खुद को मौत के गले. बिहार के छपरा का रहने वाला था 18 वर्षीय छात्र. कुन्हाड़ी थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj