Rajasthan : MAA योजना देगी गर्भवती महिलाओं को राहत, फ्री होगी सोनाग्राफी, CM आज करने वाले थे लॉन्च, पर अब…
जयपुर. राजस्थान की गर्भवती महिलाओं को सूबे की भजनलाल सरकार बड़ी सहूलियत देने जा रही है. ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य’ (MAA) वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी जांच की सुविधा निशुल्क मिलेगी. पहले तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई इस योजना को अब पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है. सीएम भजनलाल शर्मा आज दोपहर में 2 बजे इसकी लॉन्चिग करने वाले थे. लेकिन सलूंबर के बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण सीएम भजनलाल शर्मा ने आज अपने सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए हैं. वे मीणा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सलूंबर गए हैं.
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बजट में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (MAA) वाउचर योजना की बड़ी घोषणा की थी. इस योजना में हर साल 3 से चार लाख गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी जांच की फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए आज दोपहर 2 बजे सीएम भजनलाल शर्मा शुभारंभ करने वाले थे.
सोनोग्राफी सेंटर्स पर रेडियोलॉजिस्ट का है टोटासरकार ने इस योजना को पहले तीन भरतपुर, धौलपुर और बांरा जिलों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था. योजना के तहत सरकारी सोनोग्राफी सेंटर्स के साथ साथ चयनित प्राइवट सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी गर्भवती महिलाओं को यह जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रदेश में सरकारी सोनोग्राफी मशीन कई जगह स्थापित हैं. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद सोनोग्राफी सेंटर्स पर रेडियोलॉजिस्ट नहीं लगा पाते हैं.
8 मार्च को पायलट प्रोजेक्ट के तहत 3 जिलों में शुरू किया गया थाऐसे में इस योजना के तहत चयनित प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर्स पर भी जांच संभव हो पाएगी. सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित करने के लिए मां वाउचर योजना को 8 मार्च को पायलट प्रोजेक्ट के तहत 3 जिलों में शुरू किया गया था. 3 जिलों में सफल क्रियान्वयन के बाद अब पूरे राजस्थान में हर महिने की 9, 18 और 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती वाउचर के माध्यम से निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधाएं मिल सकेंगी.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 12:42 IST