Rajasthan Monsoon Date: गर्मी से बेहाल राजस्थान, जानें कब होगी मानसून की एंट्री, क्या है IMD का पूर्वानुमान?

जयपुर. भीषण गर्मी से तप रहे राजस्थान को राहत का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मानसून आगामी 20 जून के आसपास एंट्री कर सकता है. इससे पहले एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय हो रहा है. उसके असर पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के उत्तरी जिलों में 1 जून से 3 जून के बीच हल्की बारिश होने के आसार हैं. लेकिन असली राहत मानसून के आने के बाद ही मिल पाएगी. इस बार राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है. इस गर्मी ने दर्जनों लोगों की जान ले ली है.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून की देश में एंट्री हो चुकी है. मानसून केरल और आसपास के इलाकों में पहुंच चुका है. अब यह धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा. उसके बाद इसके 20 जून तक राजस्थान पहुंचने की उम्मीद है. प्रदेश में मानसून दक्षिण पूर्वी राजस्थान से प्रवेश करता है. इसके तहत यह कभी बांसवाड़ा जिले से तो कभी झालावाड़ जिले से प्रवेश करता है. उसके बार आगे बढ़ता हुआ पूरे प्रदेश में छा जाता है.
चूरू में 50.5 डिग्री को पार कर गया थाराजस्थान में यूं तो मानसून की एंट्री 25 जून के आसपास संभावित रहती है. लेकिन इस बार इसके सप्ताहभर पहले पहुंचने के आसार जताए जा रहे हैं. इस बार राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है. नौतपा में तो राजस्थान भट्टी की तरह तपने लग गया था. पश्चिमी राजस्थान में फलौदी में जहां तापमान 50 डिग्री पहुंच गया था. वहीं चूरू में 50.5 डिग्री को पार कर गया था.
भीषण गर्मी में दर्जनों लोग जान गंवा चुके हैंबाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और पिलानी में भी तापमापी पारे ने जमकर उछाल मारा. राजस्थान में पड़ी इस भीषण गर्मी ने हाहाकार मचा दिया है. इस बार गर्मी ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े और नए बनाए. हीट स्ट्रोक के कारण दर्जनों लोग जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को भी करौली और श्रीगंगानगर में पारा 47 डिग्री से ऊपर रहा. हीटवेव के कारण सड़कों पर चलना दूभर हो रखा है. हालांकि बीते दो दिन में तापमान में कुछ कमी आई लेकिन गर्मी से आजिज आ चुके लोगों अब बारिश का इंतजार है.
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 11:04 IST