Rajasthan
Pink winter knocked, nights started getting cold | गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, रातें होने लगी सर्द

जयपुरPublished: Oct 08, 2023 01:57:14 pm
– मौसम रहेगा शुष्क
Weather Update.
जयपुर. राजस्थान में मानसून के विदा होने के बाद गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार अगले 8 दिनों में प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। दिन में अब मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। मौसम शुष्क रहने से अधिकतम तापमान में औसत 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। अचानक आए मौसम में बदलाव से जुकाम, बुखार और गले के दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पतालों में इन दिनों मरीजों की भीड़ देखी जा रही है।