JAIPUR JDA ACTION ILLEGAL BUILDING SEALED – 5 मंजिला दो अवैध व्यावसायिक इमारते सील

जेडीए ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो जोनों में 5—5 मंजिला दो अवैध व्यावसायिक इमारतों को सील (Jaipur JDA Action Illegal building sealed) किया। वहीं जोन 5 में आवासीय कॉलोनियों की मुख्य रोड़ सीमाओं को अतिक्रमण मुक्त करवाया। जबकि जोन-पीआरएन दक्षिण में 200 फीट सेक्टर रोड़ सीमा से भी अतिक्रमण हटाए। लालकोठी योजना में भूखण्ड संख्या ई-730 में जीरो सैटबैक पर बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के अवैध बनी 5 मंजिला व्यावसायिक अवैध बिल्ड़िग को सील किया।
5 मंजिला दो अवैध व्यावसायिक इमारते सील
— जेडीए की कार्रवाई
— मुख्य रोड सीमा को कराया अतिक्रमण मुक्त
जयपुर। जेडीए ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो जोनों में 5—5 मंजिला दो अवैध व्यावसायिक इमारतों को सील (Jaipur JDA Action Illegal building sealed) किया। वहीं जोन 5 में आवासीय कॉलोनियों की मुख्य रोड़ सीमाओं को अतिक्रमण मुक्त करवाया। जबकि जोन-पीआरएन दक्षिण में 200 फीट सेक्टर रोड़ सीमा से भी अतिक्रमण हटाए।
मुख्य नियंत्रक-प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 3 में लालकोठी योजना में भूखण्ड संख्या ई-730, क्षेत्रफल 150 वर्गगज में जीरो सैटबैक पर बॉयलॉज का वायलेशन कर बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के अवैध रूप से बनी 5 मंजिला व्यावसायिक अवैध बिल्ड़िग को सील किया। बिल्डिंग के प्रवेश द्वारों, सीढीयो आदि को ईटों की दीवारों से चुनवाकर नियमानुसार सील किया गया।
जोन 9 में भूखण्ड संख्या 34, ओरियटल आर्केड योजना जगतपुरा में 40 बाई 80 क्षेत्रफल 387.56 वर्गगज में जीरो सैटबैक पर बिल्ड़िग बॉयलॉज का वायलेशन कर बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनी अवैध 5 मंजिला बिल्ड़िग-18 फ्लेट्स के अवैध व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया।
जोन-05 में महेश नगर में 80 फीट मुख्य रोड से बैराठी नगर कॉलोनी से सैनी कॉलोनी प्रथम के मध्य से लेकर महावीर नगर विस्तार कॉलोनी तक 3 किलोमीटर तक मकानों व दुकानों के आगे मुख्य रोड़ की सीमाओ में करीब 50 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाये गए चबूतरे, बाउण्ड्रीवाल, लॉन आदि को हटाया।
जोन-पीआरएन (साउथ) में बलरामपुरा उर्फ खेजड़ो का बास से ईस्कोन रोड़ न्यू सांगानेर रोड़ को मिलाने वाली 200 फिट सैक्टर रोड़ में आ रहे करीब 50 बाई 20 वर्गमीटर में काश्ताकारों की ओर से बनाए गए टीनशैडनुमा, कोठडीनुमा कमरा, पानी का हौद, अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।