Rajasthan Monsoon Weather Update: राजस्थान में बारिश का तांडव, आज फिर आएगा सैलाब! IMD ने दी बड़ी चेतावनी
जयपुर. राजस्थान में मेहरबान हो रहा मानसून अब आफत बनने लग गया है. पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं. कई इलाकों में पानी इतना बरसा है कि वहां बाढ़ सरीखे हालात हो गए हैं. कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं. खासकर कोटा संभाग बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने आज उदयपुर, सिरोही और राजसमंद में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. वहीं बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, कोटा, सवाई माधोपुर, जालोर और पाली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बांगाल और आसपास के उड़ीसा क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. मानसून की ट्रफ लाइन आज भी अपनी सामान्य अवस्था में है. इसके असर से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के लिए 29 से 31 जुलाई तक तीन दिन भारी रह सकते हैं. वहां इस अवधि में कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.
पानी के तेज बहाव के कारण NH-52 पर बंद की आवाजाहीकोटा संभाग में लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों के हालात बिगड़ने लगे हैं. कोटा के चेचट में सड़कों, दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुस गया. ताकली नदी का जल स्तर बढ़ने से स्टेट हाईवे बाधित हो गया. कोटा-झालावाड़ हाईवे पर दर्रा नाले में उफान आ गया. पानी के तेज बहाव के चलते NH-52 आवाजाही बंद कर दी गई है. वाहन चालकों को कनवास के पास परिवर्तित मार्ग से लंबा सफर करना पड़ रहा है.
भारी बारिश से कोठारी नदी आई उफान परभीलवाड़ा से सटे शाहपुरा इलाके में हुई भारी बारिश से कोठारी नदी उफान पर है. कोठारी नदी पर 1 फीट की चादर चल रही है. इससे कोटड़ी-सवाईपुर और सवाईपुर-सालरिया मार्ग बंद हो गया है. लोग जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं. रास्ते अवरुद्ध होने से इन रास्तों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं बूंदी और बारां जिले में भी बारिश के कारण हालात खराब हैं. राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश में भी हो रही बारिश से कल चंबल और पार्वती दोनों नदियां उफान पर आ गई थी.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमानश्रीगंगानगर- 41.6 डिग्री सेल्सियस (पूरे प्रदेश में सर्वाधिक)बीकानेर- 40.5फलौदी- 40.0जैसलमेर- 39.7संगरिया- 39.1बाड़मेर- 38.8चूरू- 37.0धौलपुर- 36.6जालोर- 34.7जयपुर- 34.7
मौसम विभाग ने की आमजन से अपीलमौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर फिलहाल जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे जलभराव वाले इलाकों में में लगे बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें. किसान मंडियों में अपने अनाज को ढककर रखें. खेतों में पककर तैयार हो चुकी फसलों को भी नुकसान से बचाने के लिए उचित प्रबंध करें.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 08:03 IST