Rajasthan News: राजस्थान में जाट समाज की बड़ी पहल, मृत्युभोज और महंगी शादियों पर लगाई रोक, जानें वजह
रिपोर्ट: रवि पायक
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले का जाट समाज अपने समाज के प्रति गंभीर होने लगा है, इसको लेकर समाज और आधुनिक दौर में लगातार फैल रही कुरीतियों को निपटाने के लिए भीलवाड़ा के जाट समाज ने एक निर्णय लिया है. इसके तहत राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वावधान में जाट समाज की बैठक की गई. जिसमें जाट समाज में किसी भी परिवार में किसी की मृत्यु होने पर अब मौसर समाज स्तर पर न होकर केवल परिवार तक ही सीमित रहेगा. इसके लिए भी एक मिठाई एक समय के लिए बनाई जाएगी. यह बैठक बनेड़ा के लाम्बिया कला स्थित भैरुनाथ का स्थान पर जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमामा की अध्यक्षता में हुई.
राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के महामंत्री शोभाराम जाट ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरुती मृत्युभोज पर अंकुश लगाने का निर्णय किया है. मौसर पर केवल परिवार के सदस्य हिस्सा लेंगे. इसकी भी अधिकतम सीमा 500-700 आदमियों तक सीमित रखा जाएगा. इस दौरान केवल कपड़े बहन-बेटी को ही दिए जाएंगे. इसके साथ में नकद राशि दें सकते है, ताकि यह राशि परिवार के काम आ सके.सोना पहनने की होड़ पर अंकुश लगाया जाएगा. सगाई के समय भी 250 ग्राम चांदी व सवा तौला सोना व नकद राशि देने का निर्णय किया है. शादी में खर्च होने वाली बड़ी राशि को रोकने के लिए अब समाज में सामूहिक विवाह को बढ़ावा दिया जाएगा.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी थे आसींद अध्यक्ष माधुलाल रॉदेड़ा, भीलवाड़ा अध्यक्ष भवानी राम नागा, हुरडा अध्यक्ष ताराचंद मुडवानिया, बनेड़ा अध्यक्ष मांगीलाल सरुडिया, बदनोरा जाट सभा हुरडा अध्यक्ष कन्हैयालाल जाजड़ा, प्रदेश प्रभारी पूषा राम भादू, सरपंच मिश्रीलाल तस्वारिया, गोवर्धन बासा, भैरूलाल डगेर, ब्रह्मा लाल सगडोलिया, हरफूल तोषनीवाल, सांवरमल मान, रामकुंवार, गोविंद राम, घासीराम, भैरूलाल भंडारी, बद्रीलाल लारणा थे. युवा टीम के संरक्षक माधुलाल काला, जिलाध्यक्ष नारायण लाल वाडिया, महामंत्री मोहनलाल नागा मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Marriage news, Rajasthan news, Royal wedding
FIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 06:29 IST