Rajasthan News : रिहायशी इलाकों में क्यों आ रहे हैं पैंथर, जानिए इसके 3 कारण | Rajasthan: Due to these three reasons, panthers are entering residential areas.

दो दिन पहले उदयपुर शहर के रिहायशी इलाकों में भी एक पैंथर घुस आया था। कवरेज के लिए गए पत्रकार पर भी पैंथर ने हमला कर दिया, लेकिन पत्रकार की सूझबूझ से पैंथर को पकड़ लिया गया।
इसी बीच बुधवार को उदयपुर शहर के सेक्टर 14 में एक घर में पैंथर घुस गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू किया। डूंगरपुर, राजसमंद, अलवर समेत राजस्थान के कई हिस्सों से ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं। शहर के रिहायशी इलाकों में लगातार पैंथर देखा जा रहा है।
आख़िर वे कौन से कारण हैं जिनकी वजह से जंगली जानवर, ख़ासकर पैंथर, रिहायशी इलाकों में आते रहते हैं?
Rajasthan News : सरसों की फसल के बीच छिपा बैठा था तेंदुआ, देखते ही मचा हड़कंप
विशेषज्ञों ने इसके पीछे 3 प्रमुख वजहें बताई है :
1. अत्यधिक गर्मी, जंगलों में बढ़ते तापमान, जंगलों में आग लगने की घटनाएं और वनों की कटाई के कारण।
विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के मौसम में पैंथर रिहायशी इलाकों में सामान्य से ज्यादा नजर आते हैं क्योंकि जंगल के अंदर का तापमान भी बढ़ जाता है। हवा का बहाव समतल क्षेत्रों की तुलना में कम होता है, इसलिए पैंथर राहत पाने के लिए रिहायशी इलाकों की ओर चले जाते हैं।
2. पैंथर भोजन की तलाश में आबादी वाले इलाकों में भी आते हैं।
कई बार जंगलों की तुलना में जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में खाना ज्यादा आसानी से मिल जाता है। पैंथर जैसे जानवर के लिए रिहायशी इलाकों में जानवरों का शिकार करना आसान हो जाता है। इसलिए पैंथर आबादी वाले इलाकों में ज्यादा नजर आते हैं।
3. पैंथर का घने जंगलों की बजाय रिहायशी इलाकों में विचरण करने का स्वभाव।
पैंथर के स्वभाव को जानने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि पैंथर घने जंगलों की बजाय रिहायशी इलाकों में घूमना पसंद करता है।