Mango Beauty Secrets: Discover DIY Beauty Remedies for Gorgeous Skin | Mango Beauty Secrets: पाएं चमकदार त्वचा और बाल, अपनाएं ये मैंगो मास्क और फेस पैक रेसिपी
नई दिल्लीPublished: May 19, 2023 03:52:06 pm
Mango Beauty Secrets: अल्फांसो (Alphonso), केसर (Kesar), लंगड़ा (Langra), या दशहरी (Dussehri) आम कोई भी हो होता बहुत खास है। खाने में स्वादिष्ट होने के अलावा यह पॉपुलर फ्रूट त्वजा पर लगाने से उसकी चमक बढ़ा देता है। इतना ही नहीं गालों से लेकर बालों तक आम के फेस- हेयर पैक और मास्क एक ताजा निखार के साथ ही हेल्दी स्किन और हेयर भी देते है , इस आर्टिकल में देखिए मैंगो की कुछ ब्यूटी रेसिपीज :
Magic of Mango: Transform Your Beauty Routine with These 5 Mango DIY Remedies
Mango Beauty Secrets: अगर कोई एक चीज है जिसका इंतजार लोग पूरे साल करते हैं तो वो है आम का मौसम। गर्मी से भले ही लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़े पर जब बात आम की आती है तो हर किसी का दिल मचल जाता है। विटामिन ए और सी से भरपूर मेंगो सिर्फ एक स्वादिष्ट फल नहीं हैं बल्कि यह त्वचा के लिए भी फायेमंद हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट से लबरेज फ्रूट स्वस्थ त्वचा को बढ़ावा देता है और त्वचा की लोच में सुधार लाने में मदद कर सकते हैं। चेहरे पर नजर आती लाइन्स और झुर्रियों को भी कम कर सकता है। आम का सेवन करने के अलावा इसके फेस पैक, फेस मास्क, हेयर मास्क इत्यादि भी बनाये जा सकते हैं जिनसे एक्सफोलिएशन, डेड स्किन निकालना और त्वचा को सॉफ्ट बनाने में सहायता मिलती है। इसके अतिरिक्त, आम में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को शांत कर सकते हैं। मेंगो को खा कर या चेहरे पर लगाकर हर तरह से इसके फायदे लिए जा सकते हैं। त्वचा की सेंसिटिविटी के अनुसार होम रेमेडीज का इस्तेमाल करें। सबसे पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।