Rajasthan News: महिला IPS की मोबाइल फोन ‘लोकेशन’ देख रहे थे 7 पुलिसकर्मी, सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
नितिन शर्मा.
अलवर. राजस्थान पुलिस से बड़ी खबर सामने आई है. सूबे के अलवर जिले से सटे भिवाड़ी की पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के मोबाइल लोकेशन को उनके ही महकमे के पुलिसकर्मी गुपचुप ट्रेस कर रहे थे. इसका खुलासा होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. उसके बाद पुलिस मुख्यालय ने कड़ा एक्शन लेते हुए साइबर सेल के एक सब इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिसकर्मी ऐसा किसके इशारे पर कर रहे थे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
सूत्रों के अनुसार भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी का मोबाइल कुछ समय से ट्रेस किया जा रहा था. 6 अक्टूबर को भिवाड़ी एसपी को इसका पता चला. खुद के मोबाइल ट्रेसिंग की घटना सामने आने पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक सन्न रह गईं. हैरानी की बात यह है कि उनके मोबाइल को कोई और नहीं बल्कि उनकी नाक के नीचे बैठे पुलिसकर्मी ट्रेस कर रहे थे. एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने इसका शिकायती पत्र पुलिस मुख्यालय को लिखा.
पुलिस मुख्यालय में मचा हड़कप, तत्काल हुआ एक्शनएसपी की इतनी गंभीर शिकायत आने पर वहां भी हड़कंप मच गया. एसपी की शिकायत पर पुलिस मुख्यालय ने विभागीय जांच करवाई. बाद में पुलिस मुख्यालय ने भिवाड़ी साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मियों को 7 अक्टूबर को सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर श्रवण जोशी, हेडकांस्टेबल अवनीश कुमार, कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहिताश शामिल हैं. ये सभी मिलकर गुपचुप तरीके से अपनी ही जिला SP के मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रहे थे.
पुलिसकर्मी आखिरकार किसके इशारे पर ऐसा कर रहे थेपुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे ही विभाग के पुलिसकर्मी ऐसा करेंगे. सवाल यह है कि ये पुलिसकर्मी आखिरकार किसके इशारे पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के मोबाइल को ट्रेस कर रहे थे और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. बहरहाल यह मामला केवल भिवाड़ी और जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली हैं ज्येष्ठा मैत्रेईएसपी ज्येष्ठा मैत्रेई मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली हैं. उन्होंने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. 2018 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें राजस्थान कैडर में पहली बार उदयपुर के गिर्वा सर्कल में एएसपी के रूप में पद स्थापित किया गया था. फिर उन्हें भीलवाड़ा में एसपी का पद सौंपा गया फिर जयपुर क्राइम ब्रांच में डीसीपी के पद पर नियुक्त किया। उसके बाद उन्हें सिरोही, कोटपूतली, बहरोड़ में फील्ड में पोस्टिंग दी गई. पिछले दिनों भिवाड़ी एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है. इस दौरान उन्हें खैरथल-तिजारा एसपी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
Tags: Alwar News, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 15:50 IST