Rajasthan News: मकान और दुकान के पट्टे के लिए ऑनलाइन होगी व्यवस्था, 30 दिन में मिल जाएगा आपको आपका पट्टा
जयपुर. राजस्थान में मकान और दुकान के पट्टे के लिए अब लोगों को नगरीय निकायों के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सूबे की भजनलाल सरकार मकान और दुकान के पट्टों के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रही है. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हम आने वाले दिनों में ऐसी पारदर्शी योजना लेकर आएंगे जिसमें नगर निकाय क्षेत्र में पट्टे के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 30 दिन में पट्टा मिल जाएगा. अगर किसी का आवेदन निरस्त होता है तो कारण सहित आवेदनकर्ता को सूचित किया जाएगा.
यूडीएच मंत्री ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि इसके बाद भी अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि उसका आवेदन गलत तरीके से निरस्त किया गया है तो उसके लिए नगर निकाय के अधिकारियों से इतर एक प्रशासनिक कमेटी गठित की जाएगी. उसमें आवेदनकर्ता अपील कर सकेगा. अगर इस कमेटी को लगेगा कि आवेदनकर्ता के पट्टे के आवदेन को गलत तरीके से निरस्त किया गया है तो संबंधित कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
विधायकों के पास कोई योजना है तो बता सकते हैंखर्रा ने सदन में स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग की मांगों पर रिप्लाई देते हुए कहा कि मेरे विभाग में जो भी कमी या खामी है उस पर सुझाव दीजिए हम उसे सुधारेंगे. टाउनशिप पॉलिसी समेत अन्य सभी पॉलिसी में बदलाव से पहले कोई भी इस पर सुझाव दे सकते हैं. यूडी टैक्स के सरलीकरण को लेकर विधायकों के पास कोई योजना है तो बता सकते हैं.
तीस हजार नए पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैंमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सदन में कहा कि यूडी टैक्स वसूली के लिए सुझाव लेने के लिए एक टीम कर्नाटक जाएगी. विभागों में जमीन के बदले जमीन के मामलों में हम कार्रवाई करेंगे. वन विभाग में जमीन के बदले जमीन देने का काम करेंगे. विभाग को समय पर मुआवजा देने का काम किया जाएगा. खर्रा ने विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि तीस हजार नए पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं. 43120 आवासों का हमने निर्माण शुरू करवाया है.
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 10:12 IST