Rajasthan News: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! CM भजनलाल ने दिया तोहफा, सैलेरी और पेंशन में हुआ कितना इजाफा?

Last Updated:April 01, 2025, 14:56 IST
Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश शासन के कर्मचारियों को मुख्यमंत्री भजनलाल ने बड़ा तोहफा दिया. उनके साथ-साथ पेंशनर्स की भी बल्ले-बल्ले हो गई. सैलेरी में इजाफा किया गया.
सीएम भजनलाल शर्मा ने घोषणा की.
हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दियामहंगाई भत्ते में इजाफा किया गया.महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू किया गया है.
रिपोर्टः रोशन शर्माजयपुरः राजस्थान में प्रदेश शासन के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शासकीय कर्मियों और पेंशनर्स को तोहफा दिया. महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया. नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष मौके पर राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है. सरकार ने 7वें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.
सूबे की भजनलाल सरकार के प्रदेश के राजकीय कार्मिकों को बड़ी सौगात दी. करीब 8 लाख सरकारी कार्मिकों का महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढाने का फैसला लिया है. साथ ही 4.40 लाख पेंशन धारकों का महंगाई भत्ता भी बढाया गया है. यानी अब ये मंहगाई भत्ता बढकर 55 प्रतिशत कर दिया गया है. इस सम्बंध ने राज्य सरकार ने 1 अप्रैल को आदेश भी जारी कर दिए हैं.
आपको बता दें कि ये महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू किया गया है. ऐसे में प्रदेश के राजयकीय कार्मिकों में खुशी की लहर है. इससे पहले भजनलाल सरकार ने दिपावली पर 50 प्रतिशत मंहगाई भत्ते को बढ़ाकर 53 फीसदी किया था. अब पुनः इसमें 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने से यह 55 प्रतिशत हो गया है. सरकार का कहना है कि वह कर्मचारियों और पेंशनर्स के कल्याण और उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
महंगाई भत्ता कब बढ़ाया जाता है?सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (dearness allowance) (डीए) हर साल में दो बार बढ़ाया जाता है. जनवरी और जुलाई महीने के आधार पर डीए दिया जाता है. हर साल सरकार महंगाई भत्ते की घोषणा मार्च और अक्तूबर में करती आई है. बता दें कि बकाया राशि जीपीएफ में जमा होगी. डीए की बढ़ी राशि अगले महीने सैलरी में आएगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 14:56 IST
homerajasthan
CM भजनलाल ने दिया तोहफा, सैलेरी और पेंशन में हुआ कितना इजाफा?