Rajasthan News: आपके पास है राशन कार्ड तो जरूर डीलर से करवा लें ये काम, वरना हो जाएगा बंद

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े जिले के 12 लाख 8 हजार 717 पारिवारिक सदस्यों की अब राशन डीलर की दुकान पर पॉश मशीन के जरिए केवाईसी होगी. राशन डीलर संघ जिला जालोर के प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी ने बताया कि ये योजना अपात्र व्यक्ति व फर्जीवाड़े को रोकने के लिए शुरू की गई है. जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 2 लाख 61 हजार 729 परिवार के कार्ड बने हुए है. इन परिवारों के 12 लाख 8 हजार 717 सदस्यों है.
नई व्यवस्था के तहत इन सभी सदस्यों को अपने राशन डीलर की दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक अनुठा लगाकर केवाईसी करवानी होगी. अनूठा नहीं लगने की स्थिति में उक्त सदस्य की आइरिश स्केनर के जरिये केवाईसी की जाएगी. कोई भी व्यक्ति घर बैठे ओटीपी या अन्य उपकरण के जरिए केवाईसी नही करवा पायेगा. केवाईसी के लिए पात्र व्यक्ति को राशन की दुकान पर खुद उपस्थित होना होगा. इसको लेकर उच्चधिकारियों की तरफ से जिले में सभी राशन डीलरों को निर्देश भी जारी किए गए है.
आधार और आंखों की आइरिस से ही होगी केवाईसीगेहू प्राप्त कर रहे सभी उपभोक्ताओं की केवाईसी हेतु पॉश मशीन में न्यू वर्जन अपडेट किया गया है. गेहूं प्राप्त कर रहे राशन कार्ड धारकों के सभी सदस्यों की बायोमेट्रिक व आइरिश स्केनर के माध्यम से केवाईसी करने का कार्य सभी राशन की दुकानों पर चालू है, कोई भी उपभोक्ता अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर केवाईसी करवा सकते है.
राशन डीलर को अपनी मशीन पर जुड़े राशन कार्ड देखने के लिए विभाग की तरफ से लिंक जारी किया गया है. जिसके तहत एक-एक सदस्य का अंगूठा या आइरिस लगाकर सत्यापन होना है. उदाहरण के तौर पर यदि परिवार में चार सदस्य है, तो चारों का अलग-अलग सत्यापन होगा. यदि कोई सदस्य यहां मौजूद नहीं है, तो जितने सदस्य मौजूद है उनकी केवाईसी पूरी की जाएगी
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 17:52 IST